Delhi Election: कांग्रेस का मैनिफेस्टो जारी, महिलाओं-युवाओं के लिए खोला पिटरा

Published : Jan 29, 2025, 01:20 PM ISTUpdated : Jan 29, 2025, 02:05 PM IST
Rahul Gandhi

सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस ने अपना मैनिफेस्टो जारी किया है, जिसमें वो महिलाओं और युवाओं के बीच कई सारे वादे करती हुई नजर आई है। ताकि वो बीजेपी और आम आदमी पार्टी को हरा सकें। 

नई दिल्ली। 5 फरवरी के दिन दिल्ली के चुनाव होने जा रहे हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी जमकर मेहनत करती हुई नजर आ रही है। तीनों पार्टियों ने एक-एक करके अपना मैनिफेस्टो लोगों के बीच उतारना शुरू कर दिया है। इन सबके बीच कांग्रेस पार्टी ने बुधवार के दिन अपना मैनिफेस्टो जारी किया है। जिसमें महिलाओं और युवाओं को लुभाने का काम किया गया है।

महंगाई मुक्ति योजना

500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा। हर महीने 5 किलो चावल 2, 1 किलो चीनी, 1 किलो कुकिंग ऑयल, 6 किलो दाल, 250 ग्राम चाय पत्ती के अलावा मुफ्त राशन किट भी दी जाएगी।

प्यारी दीदी योजना

गरीब परिवार की एक महिला को हर महीने 2,500 रुपये दिए जाएंगे। कर्नाटक जैसी योजना दिल्ली में भी लागू होगी।

ये भी पढ़ें-

Delhi Election 2025: गांधी नगर में राघव चड्ढा का रोड शो, क्या 'आप' की होगी जीत?

जीवन रक्षा योजना

दिल्ली के सभी नागरिकों को 25 लाख रुपए मुफ्त इलाज के लिए दिए जाएंगे। इसके अंदर फ्री दवाएं और जांच भी शामिल होंगी।

युवा उड़ान योजना

इसके अंदर बेरोजगार युवाओं को पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर में एक साल की अप्रेंटिसशिप देंगे। साथ ही हर महीने 8,500 रुपये भी दिए जाएंगे।

शीला दीक्षित को भी किया याद

इस दौरान कांग्रेस शीला दीक्षित को भी याद करती हुई दिखाई दी है। घोषणपत्र का जारी करते हुए उन्होंने कहा, ''हम शीला दीक्षित द्वारा शुरु की गई अवार्ड विनिंग पहल जैसे भागीदारी योजना, स्कूल कल्याण समितियों, रोगी कल्याण समितियों और माई दिल्ली आई केयर फंड को फिर से शुरु करेंगे, जिन्होंने नागरिकों को दिल्ली शासन से जोड़ा था।" इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने ये भी कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि तुगलकाबाद में संत रवि दास का मंदिर बनाया जाए और उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि धार्मिक पुजारियों को मिलने वाला कोई भी लाभ बिना भेदभाव के दिया जाए और इसमें बौद्ध भिक्षु और संत रविदास व भगवान बाल्मीकि के पुजारी भी शामिल हों।

ये भी पढ़े

Delhi Election 2025: क्या पार्टियां हल कर पाएंगी दिल्लीवालों की ये 8 समस्याएं?

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Digital Arrest Scam: महज एक कॉल और उजड़ गई NRI दंपती की जिंदगी, स्टेप-बाय-स्टेप हुआ खेल
Noida Weather: 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले नोएडा में कितनी बढ़ेगी ठंड?