दिल्ली चुनाव: कजेरीवाल समेत इन नेताओं ने भरा नामांकन, अब शुरू होगी असली जंग

Published : Jan 15, 2025, 01:12 PM ISTUpdated : Jan 15, 2025, 01:47 PM IST
aap kejriwal nomination

सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में नामांकन शुरू, रमेश बिधूड़ी और प्रवेश वर्मा ने दाखिल किया पर्चा। हजारों समर्थकों के साथ पहुंचे प्रवेश वर्मा, बिधूड़ी ने हवन पूजन के बाद भरा नामांकन।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन शुरू हो गए हैं। चुनाव का जैसे ही समय पास आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जमकर हमला बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। 8 फरवरी को इस बात का खुलास हो जाएगा कि दिल्ली का चुनाव कौन जीतने वाला है। आम आदमी पार्टी ने 70 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं, जबकि कांग्रेस और बीजेपी धीरे-धीरे करके उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही है।

वहीं, इन सबके बीच रमेश बिधूड़ी और प्रवेश वर्मा ने अपना नामांकन भर दिया है। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल भी अपना नामांकन भरते हुए दिखाई दिए हैं। प्रवेश वर्मा ने नामांकन दाखिल करने से पहले कहा किइस महत्वपूर्ण घड़ी में उन्हें आप सभी आशीर्वाद दें। प्रवेश वर्मा के काफिले में हजारों की संख्या में उनके कई समर्थक शामिल होने के लिए पहुंचे थे। समर्थक लगातार उनका साथ देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, रमेश बिधूड़ी ने नामांकन दाखिल करने से पहले कार्यालय पर हवन पूजन भी किया था।

ये भी पढ़ें-

अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तानी आतंकी कर सकते हैं अटैक, अलर्ट जारी

आतिशी को लेकर रमेश बिधूड़ी ने दिखाए तेवर 

बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यहां कोई लड़ाई नहीं है। यहां बहुत बड़ी सत्ता विरोधी लहर है। लोगों ने आतिशी को विदाई दे दी है। उनके नामांकन के वक्त कालकाजी ने 50 लोग भी शामिल नहीं थे। हम राजनीति में लोगों की सेवा करने आए हैं, अरविंद केजरीवाल की तरह झूठ बोलकर सीएम बनने नहीं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली की सीएम आतिशी और कांग्रेस नेता अलका लांबा ने मंगलवार के दिन अपना नामांकन भरा था। इसके बाद उनकी कुल संपत्ति से जुड़े डाटा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसके अलावा मनीष सिसोदिया भी आज नामांकन भरने वाले हैं। 

ये भी पढ़ें-

अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तानी आतंकी कर सकते हैं अटैक, अलर्ट जारी

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सांसद संजय सिंह का आरोप, UP SIR से मतदाता हटाए जा रहे हैं, संसद में बहस की मांग
दिल्ली पुलिस ने पकड़ा रहस्यमयी चोरः CCTV में दिखी 'नकाबपोश महिला', लेकिन कहानी में था एक ट्विस्ट