कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली सरकार की तैयारियां तेज, महिला श्रद्धालुओं के लिए रहेंगी विशेष सुविधाएं

Published : Jun 26, 2025, 11:32 PM IST
Kanwar Yatra 2025

सार

Kanwar Yatra 2025: दिल्ली सरकार ने इस साल की कांवड़ यात्रा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। सरकार का मकसद है कि कांवड़ यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसलिए हर जरूरी व्यवस्था की जा रही है।

Kanwar Yatra 2025: दिल्ली सरकार ने इस साल की कांवड़ यात्रा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। सरकार चाहती है कि कांवड़ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। जो लोग कांवड़ यात्रा के दौरान शिविर लगाना चाहते हैं, वे दिल्ली सरकार के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर गूगल फॉर्म के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के 78 घंटे के अंदर उन्हें अनुमति मिल जाएगी।

महिलाओं के लिए होगी अलग शिविर

महिला कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार ने 20 अलग शिविर लगाने का प्रस्ताव रखा है। इन शिविरों में खास इंतजाम किए जाएंगे ताकि महिलाओं को कोई दिक्कत न हो। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कांवड़ यात्रा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और कहा कि दिल्ली के सभी प्रवेश स्थानों पर सुरक्षा, सफाई, रोशनी और चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। साथ ही मंत्री और विधायक खुद कांवड़ यात्रियों का स्वागत करेंगे।

शिविरों को मिलेगा सरकार से सहयोग

कांवड़ शिविर लगाने वाली सभी समितियों को सरकार की ओर से बराबर सहयोग मिलेगा। शिविरों के लिए 1200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी और कांवड़ महोत्सव के बाद सभी भुगतान तीन महीने के भीतर कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: ईरान कभी समर्पण नहीं करेगा: खामेनेई ने युद्धविराम के बाद दी अमेरिका को खुली चेतावनी, बोले-हमारे दुश्मन भारी कीमत चुकाएंगे

साफ-सफाई पर खास ध्यान

दिल्ली सरकार के संस्कृति और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने सभी समितियों से अपील की कि वे श्रद्धा और नियमों के अनुसार काम करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी शिविरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा