
Delhi Mother Son Rape Case 2025: दिल्ली के हौज काजी इलाके से एक भयावह और शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने परिवार और समाज को हिलाकर रख दिया है। 39 वर्षीय बेटे ने अपनी 65 वर्षीय मां के साथ दो बार रेप किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपने मां के खिलाफ यह घिनौना कृत्य इसलिए कर रहा है क्योंकि उसे शक था कि उसने कई साल पहले एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर किया था। यह दर्दनाक और विचलित कर देने वाली घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।
पुलिस को मिली शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने पति और छोटी बेटी के साथ 17 जुलाई को सऊदी अरब तीर्थयात्रा पर गई थीं। इस दौरान आरोपी बेटे ने अपने पिता को वापस दिल्ली आने के लिए फोन किया। परिवार 1 अगस्त को लौटने के बाद से ही बेटे का व्यवहार बदतर होता गया। उसने मां के साथ मारपीट शुरू कर दी और बाद में उसे कमरे में बंद कर दिया। वहीं पत्नी की छोटी बहन के जन्म से पहले मां के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की आशंका उसकी ओर से लगातार जताई जाती रही।
यह भी पढ़ें…Mandoli Jail: सलमान त्यागी की जेल में मौत-लारेंस बिश्नाेई कनेक्शन, जांच में कई चौंकाने वाले एंगल
पीड़िता ने बताया कि उसने बेटे को कई बार कहा कि वह ऐसा न करें, पर वह उसकी बात नहीं मान रहा था। बेटे ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह कार्रवाई मां के पिछले कर्मों की सजा है। 11 और 14 अगस्त की रात को उसने दो बार मां का यौन शोषण किया। पीड़िता ने अपनी छोटी बेटी को सारी बात बता कर पुलिस को सूचित किया और केस दर्ज कराया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अभी जांच जारी है।
यह मामला केवल एक अपराध नहीं, बल्कि पारिवारिक रिश्तों की गहरी दरार और घर के अंधकार की तरह है। मां-बेटे के रिश्ते की वह पवित्रता जिसे समाज सबसे ऊपर मानता है, यहां पूरी तरह कलंकित हुई है। क्या समय ने पारिवारिक मूल्यों को कमजोर कर दिया है? क्या मानसिक तनाव और अविश्वास इस घटना के पीछे मुख्य कारण हैं? ऐसी घटनाओं पर क्या हमें अधिक संवेदनशील और सतर्क होना होगा?
यह भी पढ़ें… कमरे में घुसने से पहले हुआ कुछ ऐसा कि सन्न रह गए लोग, बाल-बाल बची जान
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।