दिल्ली हाईकोर्ट ने गौतम गंभीर, उनकी पत्नी सीमा और मां को दी बड़ी राहत

Published : Nov 21, 2025, 06:44 PM IST
दिल्ली हाईकोर्ट ने गौतम गंभीर, उनकी पत्नी सीमा और मां को दी बड़ी राहत

सार

दिल्ली हाई कोर्ट ने गौतम गंभीर और उनके फाउंडेशन पर लगे कोविड-19 दवाओं के अवैध भंडारण व वितरण के आपराधिक मामले को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने निचली अदालत द्वारा जारी समन को भी खारिज कर दिया। यह केस ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।

दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर, उनके फाउंडेशन और परिवार के सदस्यों के खिलाफ कोविड-19 दवाओं के अवैध भंडारण और वितरण के आरोप में दर्ज आपराधिक मामले को रद्द कर दिया है। दिल्ली सरकार के ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट द्वारा शुरू किए गए इस मामले में, गंभीर, उनकी पत्नी सीमा, मां, गौतम गंभीर फाउंडेशन और इसकी सीईओ अपराजिता सिंह के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया था। 

उन पर बिना लाइसेंस के दवा बेचने और बांटने पर रोक लगाने वाली धारा 18(सी) के उल्लंघन का भी आरोप था। धारा 27(बी)(ii) के तहत लगाए गए आरोपों में तीन से पांच साल तक की कैद की सजा हो सकती थी। जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने निचली अदालत द्वारा जारी समन को रद्द करते हुए यह आदेश जारी किया। इस आपराधिक शिकायत और समन आदेश को चुनौती देते हुए याचिका दायर की गई थी।

गंभीर की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई पेश हुए। हाई कोर्ट ने 20 सितंबर, 2021 को इस मामले की कार्यवाही पर रोक लगा दी थी। गंभीर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा था।

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा