जहांगीरपुरी: 21 साल के युवक पर चाकू से वार, बचाने आए दोस्त के पिता भी लुहलूहान

Published : Dec 24, 2024, 09:57 AM IST
knife

सार

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक युवक पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। युवक की मौते हो गई है। वहीं, उसे बचाने आए उसके दोस्त के पिता पर भी हमला किया गया, जिनकी हालत इस वक्त नाजुक बनी हुई है।

नई दिल्ली। दिल्ली में इस वक्त लगातार अपराध के मामले बढ़ते ही चले जा रहे हैं। हत्या की वारदात आए दिन अंजाम दी जाती है। इसी संदर्भ में एक और हत्या की घटना दिल्ली में घटित हुई है। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक युवक पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। युवक की मौते हो गई है। वहीं, उसे बचाने आए उसके दोस्त के पिता पर भी हमला किया गया, जिनकी हालत इस वक्त नाजुक बनी हुई है। दिल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए हमला करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली पुलिस को किसने फोन करके इस वारदात के बारे में बताया था। ऐसे में पुलिस की टीम बिना देरी किए वहां पर पहुंच गई। घटनास्थल पर जाते ही उन्होंने देखा कि पवन को गंभीर चोट आई है। वहीं, युवक अमन की मौत हो गई है। पहले किसी रंजिश की वजह से इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल इस मामले की जांच करने के लिए एक टीम को गठित किया गया है।

चाय पीकर निकाल था अमन, कुछ ही दूरी पर हुआ हमला

पुलिस ने बताया कि अमन अपने परिवार के साथ जहांगीरपुरी में मौजूद ब्लॉक की झुग्गी में रहता था। वो अपने भाई के साथ काम किया करता था। शाम को पुलिस के पास 6:30 किसी युवक को चाकू मारने की जानकारी मिली। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने अमन और उसके दोस्त के पिता को बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। अमन को बाद में लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पिटल में एमडिट कर गया, लेकिन उसकी बाद में मौत हो गई। परिवार ने बताया कि अमन चाय पीकर अपने घर से निकला ही था कि कुछ दूरी पर बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। आधा दर्जन करीब बदमाशों ने उनके बच्चे पर हमला किया।

ये भी पढ़ें-

शतरंज खिलाड़ी तान्या सचदेव हुई दिल्ली सरकार से नाराज, CM आतिशी का आया जवाब

दिल्ली चुनाव: इन 4 रणनीतियों से जीत अपने नाम करेगी बीजेपी, AAP की हालत होगी खराब

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा