बीजेपी ने अपना कोई उम्मीदवार सीएम पद के लिए नहीं उतारा है, लेकिन इसके वाबजूद वो 4 रणनीतियों के साथ आगे बढ़ने की तैयारी में जुटी हुई है। वो कांग्रेस और आप के खिलाफ उन रणनीतियों को इस्तेमाल करने वाली है।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के जल्दी चुनाव होने जा रहे हैं। इस चुनाव को लेकर इस वक्त बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जमकर घमासान देखने को मिल रही है। आम आदमी पार्टी जितने वार कर रही है उसका करारा जवाब बीजेपी देती नजर आ रही है। भले ही बीजेपी ने अपना कोई उम्मीदवार सीएम पद के लिए नहीं उतारा है, लेकिन इसके वाबजूद वो 4 रणनीतियों के साथ आगे बढ़ने की तैयारी में जुटी हुई है। वो कांग्रेस और आप के खिलाफ निम्न ऐसी रणनीतियां इस्तेमाल करने वाली हैं, जोकि सबको हैरानी में डाल देगी। आइए जानते हैं उनके बारे में यहां।
बीजेपी झुग्गी झोपड़ी वालों की मदद से आम आदमी पार्टी को हराने में जुटी हुई है। वो लगातार उनका दिल अपने वादों और वहां पर एक रात गुजाकर जीत रही है। वो ऐसा इसीलिए कर रही है क्योंकि आप पार्टी को वहां से ज्यादा सीटे हासिल होती है।
बीजेपी इस बार स्विंग वोटर्स पर अपना फोक्स बनाए हुए हैं। वो हिंदू वोटर्स वो अपना टारगेट बनाते हुए आगे की रणनीति बना रही है। ऐसा इसीलिए क्योंकि पिछले दो विधानसभा चुनाव में इन लोगों ने आप की झोली में वोट डाले थे।
पीएम मोदी के नाम का सहारा लेने की बजाए बीजेपी ने अपने आरोप पत्र के जरिए आप पर निशाना साधा है। उन्होंने 10 सालों से दिल्ली की क्या स्थिति हो गई है, इस चीज को लेकर आप को टारगेट किया है। उन्होंने इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, साफ-सफाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे को उठाया है।
संघ का सहारा लेते हुए बीजेपी छोटे-छोटे इलाकों में घर-घर जाने का प्लान बना रही है। ऐसा इसीलिए क्योंकि इसी टारगेट का सहारा लेते हुए बीजेपी ने महाराष्ट्र और हरियाणा में जीत हासिल की थी। अब देखना ये होगा कि क्या इस रणनीति के साथ बीजेपी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को मात दे पाएगी या फिर नहीं।
ये भी पढ़ें-
बीजेपी ने जारी किया AAP के खिलाफ चार्जशीट, बताया 10 साल दिल्ली कैसे रही बेहाल
गणतंत्र दिवस की परेड से आउट हुई दिल्ली, भड़के केजरीवाल ने किया बीजेपी पर वार