Delhi Metro Fare: 8 साल बाद बढ़ा दिल्ली मेट्रो का किराया, टिकटों में 1 से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी

Published : Aug 25, 2025, 08:15 AM ISTUpdated : Aug 25, 2025, 11:22 AM IST
 दिल्ली मेट्रो ने बढ़ाया किराया

सार

Delhi Metro Fare: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सोमवार, 25 अगस्त 2025 से मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी कर दी है। नई दरों के अनुसार, सामान्य मेट्रो लाइन पर किराया 1 से 4 रुपये तक बढ़ गया है। 

Delhi Metro Fare: दिल्ली में मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए नई खबर है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 25 अगस्त 2025 से मेट्रो के किराए बढ़ाने का ऐलान किया है। नई दरों के अनुसार, यात्रा की दूरी के आधार पर टिकट का किराया 1 से 4 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। वहीं एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए टिकट की कीमत में अधिकतम 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। DMRC ने बताया कि यह बढ़ोतरी बहुत ही मामूली है और यात्रा की सुविधा को ध्यान में रखकर की गई है।

आज से ही लागू होगा ये बदलाव

बता दें कि यात्रियों के लिए यह बदलाव आज से ही लागू हो गया है। DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस अपडेट की जानकारी शेयर की है, ताकि सभी यात्रियों को समय रहते सूचित किया जा सके।

 

 

साधारण दिनों में कितना होगा किराया?

साधारण दिनों में अब 0–2 किमी की दूरी के लिए टिकट ₹11, 2–5 किमी के लिए ₹21, 5–12 किमी के लिए ₹31, 12–21 किमी के लिए ₹42, 21–32 किमी के लिए ₹54 और 32 किमी से अधिक दूरी के लिए ₹64 हो गया है।

रविवार या अवकाश के दिन कितना होगा किराया?

अगर आप राष्ट्रीय अवकाश और रविवार के दिन सफर करते हैं तो 0–2 किमी का किराया ₹11 होगा, 2–5 किमी ₹11, 5–12 किमी ₹21, 12–21 किमी ₹32, 21–32 किमी ₹43 और 32 किमी से अधिक दूरी के लिए ₹52 है।

यह भी पढ़ें: पहाड़ों से राजस्थान तक बारिश का प्रकोप, उत्तर भारत में मूसलधार बारिश से हालात खराब

जेब पर दिखेगा असर

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी किराया बढ़ा है, जहां अब दूरी के आधार पर 1 से 5 रुपये तक अधिक भुगतान करना होगा। यह नया किराया पूरे मेट्रो नेटवर्क पर लागू हो गया है। जो लोग रोज मेट्रो में सफर करते हैं, उनके लिए अब हर यात्रा पर 1-2 रुपये ज्यादा खर्च होंगे। महीने भर में यह आपकी जेब पर असर दिखा सकता है।

क्यों बढ़ा मेट्रो का किराया?

मेट्रो ने किराया बढ़ाने का कारण बताया कि मेट्रो फेज-4 के काम के अंतिम चरण में है और इसके बाद रखरखाव का खर्च बढ़ जाएगा। इसी वजह से अब किराया बढ़ाया गया है। बता दें कि आखिरी बार मेट्रो का किराया 2017 में बढ़ा था। इस बार डीएमआरसी ने मेट्रो का किराया बढ़ाने के लिए नई फेयर फिक्सेशन कमेटी नहीं बनाई। पहले बनाई गई कमेटी ने ही मेट्रो को भविष्य में बिना नई कमेटी बनाए किराया बढ़ाने की अनुमति दी थी।

 

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा