Delhi Pollution Alert! दिल्ली-NCR में इमरजेंसी जैसे हालात, GRAP-4 लागू

Published : Dec 13, 2025, 08:03 PM ISTUpdated : Dec 13, 2025, 08:23 PM IST
delhi ncr pollution

सार

Delhi Pollution Today : दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता तेजी से बिगड़ने के बाद शनिवार को पहले GRAP-3 और कुछ ही घंटों में GRAP-4 लागू कर दिया गया। शाम 6 बजे AQI 441 तक दर्ज हुआ, जिसे देखते हुए CAQM ने सबसे सख्त प्रतिबंध तुरंत लागू करने का फैसला लिया। 

Delhi-NCR GRAP-4 Restrictions: दिल्ली और आसपास के इलाकों में हवा एक बार फिर जानलेवा स्तर पर पहुंच गई है। शनिवार को हालात इतने बिगड़ गए कि GRAP-3 (Graded Action Response Plan) लागू होने के कुछ ही घंटों बाद सरकार को और सख्त कदम उठाने पड़े और GRAP-4 यानी सबसे कड़ा फेज लागू करना पड़ा। इसका मतलब अब नियम और ज्यादा सख्त होंगे, पाबंदियां बढ़ेंगी।

दिल्ली में AQI ने पार किया खतरनाक स्तर

शनिवार, 13 दिसंबर की दोपहर में जब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार गया और 'सीवियर' कैटेगरी में पहुंचा, तब कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने GRAP-3 लागू किया। लेकिन शाम होते-होते हालात और बिगड़ गए। शाम 4 बजे AQI 431 दर्ज किया गया, जो 6 बजे तक बढ़कर 441 पहुंच गया। लगातार बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए CAQM ने तुरंत फैसला लेते हुए GRAP-4 लागू करने का ऐलान कर दिया।

CAQM का क्या कहना है?

कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने अपने बयान में साफ कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए और हवा की क्वॉलिटी को और खराब होने से रोकने के लिए GRAP के स्टेज-IV के सभी नियम पूरे NCR में तुरंत लागू किए जा रहे हैं। यह कदम पहले से लागू स्टेज-I, II और III के नियमों के अलावा होगा।

GRAP-4 लागू होने का मतलब क्या है?

GRAP-4 को 'Severe+' यानी बेहद गंभीर स्थिति के लिए बनाया गया है। जब एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 450 के आसपास या उससे ऊपर पहुंचने की आशंका होती है, तब यह लागू किया जाता है। इस चरण में आमतौर पर निर्माण गतिविधियों पर पूरी तरह रोक, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कड़ी पाबंदी और इंडस्ट्रियल गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण जैसे कदम शामिल होते हैं। इसका मकसद हवा को और जहरीला होने से बचाना होता है। फिलहाल मौसम और प्रदूषण के ट्रेंड पर लगातार नजर रखी जा रही है। अगर हालात सुधरते हैं तो पाबंदियों में ढील मिल सकती है।

आम लोगों पर क्या असर पड़ेगा?

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, GRAP-4 लागू होते ही दिल्ली-NCR में लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए यह समय बेहद संवेदनशील है। खुले में ज्यादा देर रहना नुकसानदेह हो सकता है और प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन करना जरूरी है।

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

दिल्ली में स्कूल-कॉलेज और ऑफिस खुले रहेंगे या बंद? GRAP-4 लागू, जानिए नए नियम
किराया ना मिलने पर कोर्ट का नोटिस लेकर पहुंचा मकान मालिक, अंदर का नजारा देख हर कोई कांप गया!