किराया ना मिलने पर कोर्ट का नोटिस लेकर पहुंचा मकान मालिक, अंदर का नजारा देख हर कोई कांप गया!

Published : Dec 13, 2025, 05:37 PM IST
किराया ना मिलने पर कोर्ट का नोटिस लेकर पहुंचा मकान मालिक, अंदर का नजारा देख हर कोई कांप गया!

सार

किराएदार को घर से निकालने आए मकान मालिक को बड़ा झटका लगा, घर में मां और दो बेटों का शव मिला। कुछ महीनों से किराया न देने वाले किराएदारों को निकालने के लिए कोर्ट का नोटिस लेकर पहुंचे मकान मालिक के होश उड़ गए।

नई दिल्ली. एक अपार्टमेंट में कुछ सालों से रह रहा परिवार अब उसी घर में मृत पाया गया है। कुछ महीनों से किराया न मिलने से परेशान मकान मालिक कोर्ट का नोटिस लेकर पहुंचा था। वह नोटिस देकर किराएदार परिवार को घर से बाहर निकालना चाहता था। लेकिन घर पहुंचने पर मकान मालिक के होश उड़ गए। यह घटना दिल्ली के कालकाजी अपार्टमेंट की है, जहां तीन लोग मृत पाए गए।

परिवार के तीन लोगों का दुखद अंत

कालकाजी अपार्टमेंट में रहने वाली 52 साल की महिला और उनके 32 और 27 साल के दो बेटों की दुखद मौत हो गई। पिछले कुछ महीनों से पूरा परिवार डिप्रेशन में था। पति की मौत के बाद पूरा परिवार बिखर गया था। 2024 में पति की अचानक मौत ने परिवार को सड़क पर ला दिया था। पति का कर्ज चुकाना मुश्किल हो गया और दोनों बेटों को भी नौकरी नहीं मिली। जब बच्चे सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, तभी पिता की मौत ने उन्हें गहरा सदमा दिया। इस वजह से थोड़ा-बहुत कर्ज में डूबा परिवार पूरी तरह टूट गया। इसलिए, तीनों डिप्रेशन में चले गए थे। वे पिछले एक साल से बिना किराया दिए घर में ही रह रहे थे।

25,000 रुपये महीने का किराया

महीने का 25,000 रुपये किराया दिए हुए एक साल हो गया था। घर में चावल समेत कोई भी सामान नहीं था। उन्होंने दुकानों से भी उधार ले रखा था। मकान मालिक ने कई बार किराया चुकाने के लिए कहा था। लेकिन इस परिवार के पास किराया देने के लिए पैसे नहीं थे। इस घर को छोड़कर कहीं और जाकर जीने का उनमें आत्मविश्वास भी नहीं था। डिप्रेशन से जूझ रहे ये तीनों किराया नहीं दे पा रहे थे और घर में ही रह रहे थे। कई बार चेतावनी देने के बाद मकान मालिक ने आखिरकार कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

कोर्ट ने किराया न चुकाने पर तुरंत घर खाली करने का आदेश दिया था। इसी कोर्ट नोटिस को लेकर स्थानीय पुलिस के साथ किराए के घर पहुंचे मकान मालिक को गहरा सदमा लगा। घर का दरवाजा बंद था। खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला। मकान मालिक ने दूसरी चाबी लाकर जब दरवाजा खोला, तो पता चला कि तीनों की दुखद मौत हो चुकी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया गया है।

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi Horror: कालकाजी में कपूर परिवार की खामोश मौत, घर के अंदर मिला दर्दनाक सच
Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?