
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है। खादर पुलिया जंक्शन पर आने वाले कुछ दिनों ट्रैफिक से जुड़ी काफी परेशानी लोगों को झलने को मिलने वाली है। इस समस्या से बचने के लिए सरकार ने यात्रियों को दूसरा वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध करवाया है। सामने आई एडवाइजरी के मुताबिक आगरा कैनाड रोल पर पुल और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण के चलते ये परेशानी पैदा होने की संभावना है। पुलिस का इस मामले में कहा है कि आसपास के राज्यों से आने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़त और निर्माण गतिविधियों के कारण जंक्शन पर लगातार भीड़ हो रही है। ये हाल आने वाले कुछ दिनों तक रहने वाला है।
फरीदाबाद से नोएडा की ओर जाने वाले यात्रियों को मथुरा रोड़ और रोड़ नंबर 13 का इस्तेमाल करने की सलाह दी घई है। वहीं, नोएडा से दिल्ली की तरफ जाने वाले यात्रियों को डीएनडी फ्लाईओवर का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है। ताकि ट्रैफिक जाम न हो। पुलिस ने यात्रियों से इस बात की अपील की है कि ट्रैफिक को सुनिश्चित करने और भीड़ को कम करने के लिए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। साथ ही निर्दशों का भी सही तरह से पालन करें। क्योंकि इससे वक्त की भी बचत होगी और ट्रैफिक जाम भी नहीं होगा। यात्रियों को इस बात की भी सलाह दी गई है कि वो ट्रैफिक से जुड़ी अपडेट पर अपनी नजर बनाए रखें और सही मार्गों का ही इस्तेमाल करें।
वहीं, चौड़ीकरण के लिए इस रास्ते पर 20 दिनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन रहने वाला है। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि गौड़ चौक पर प्रस्तावित अंडरपास के निर्माण के वक्त ट्रैफिक डायवर्जन के लिए दूसरे रास्त का चौड़ीकरण और ड्रेन का काम किया जा रहा है। इस मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन के लिए प्राधिकरण ने एक लेटर भी लिखा है।
ये भी पढ़ें-
अपने गालों की करें बात.. प्रियंका गांधी का रमेश बिधूड़ी के बयान पर तीखा वार
नेशनल हाईव पर सड़क हादसा, स्कॉर्पियो को काटकर निकाले शव, लोगों की कांपी रूह
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।