अपने गालों की करें बात.. प्रियंका गांधी का रमेश बिधूड़ी के बयान पर तीखा वार

बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एक विवादित बयान कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी को लेकर दिया था। इस मामले पर अब प्रियंका का जबरदस्त और काफी तीखा रिएक्शन सामने आया है। De

नई दिल्ली। बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार के दिन अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने गालों के बारे में दिए विवादित बयान को हास्यास्पद बताया है। साथ ही कहा है कि दिल्ली चुनाव के दौरान ऐसे मुद्दों पर बात करने की बजाए जरूरी मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए। संसदीय पैनल की बैठक में भाग लेने के बाद जब वो वापस लौट रही थी, उस वक्त प्रियंका गांधी ने कहा कि यह हास्यास्पद टिप्पणी है। यह सब अप्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी बातों पर चर्चा करने की बजाए महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात होनी चाहिए।

अपनी बात रखते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, "रमेश बिधूड़ी मेरे गाल की बात करते हैं अपने गाल की बात क्यों नहीं करते?" दरअसल बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने अपनी बात रखते हुए कहा,' कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे। इस बयान के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी बीजेपी को घिरती हुई दिखाई दी। कांग्रेस ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा, "प्रियंका गांधी के संदर्भ में दिया गया बयान शर्मनाक नहीं, बल्कि बीजेपी औरतों के बारे में क्या सोचती है, इस बात को भी दर्शाता है, जिस आदमी ने भरे सदन में अपने साथी सांसद को गंदी गालियां दी हों और सजा न मिली हो, उससे और क्या ही उम्मीद की जा सकती है।'

Latest Videos

रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी

इसके अलावा दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, "बीजेपी महिला विरोधी पार्टी है. ये डरावना है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की बीजेपी सरकार के अधीन है। अगर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ऐसी अभद्र टिप्पणी करते हैं, तो पार्टी महिलाओं को कैसे सुरक्षित महसूस कराएगी? दिल्ली की जनता वोट रमेश बिधूड़ी को करारा जवाब देगी।" ये मुद्दा जैसे ही गरमाने लगा वैसे ही रमेश बिधूड़ी ने एक्स पर पोस्ट कर माफी मांगी।

ये भी पढ़ें-

केजरीवाल के गढ़ दिल्ली में सेंध लगा पाएगी बीजेपी? क्या होगी पार्टी की रणनीति

संजय सिंह की फैमिली में कौन-कौन? पढ़ाई पूरी करने के बाद इसीलिए नहीं की थी नौकरी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़