दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली! लगाई गई ये सख्त पाबंदियां

Published : Jan 30, 2025, 10:12 AM IST
Delhi Air Pollution

सार

दिल्ली में एक बार फिर से प्रदूषण लोगों के लिए सिरदर्दी बना हुआ है। एक्यूआई लेवल आज के दिन 300 के पार चला गया है। इसके चलते ग्रैप 3 दिल्ली में लागू कर दिया गया है।

नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर से हवा प्रदूषति होती हुई दिखाई दे रही है। इसके चलते बुजुर्गों और बच्चों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में कई जगहों पर एक्यूआई 380 के पार पहुंच चुका है। आज की बात करें तो सुबह 8 बजे एक्यूआई 381 दर्ज किया गया। दिल्लीवालों को इस वक्त ये डर सता रहा है कि यदि ऐसी ही परिस्थिति बनी रहती तो दिल्ली का एक्यूआई 500 के पार जा सकता है। वहीं, 9 बजे आनंद विहार में एक्यूआई 391, बवाना में एक्यूआई 428, आईटीओ 358, जहांगीरपुरी 409 मुंडका 459, नरेला 418, ओखला फेज 388, शादीपुर 376, रोहिणी 414 और विवेक विहार 399 रहा है।

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू हो गई है। बुधवार के दिन तो ऐसी स्थिति बन गई थी कि शाम चार बजे तक एक्यूआई 365 पर पहुंच गया। इसे देखते हुए सीएक्यूएम को ग्रैप 3 के तहत पाबंदियां लगानी पड़ी। ग्रैप 3 में गैर जरूरी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध होता है। साथ ही पांचवी क्लास की क्लासेस को हाइब्रिड मोड में संचालित करना होता है।

ये भी पढ़ें-

रोहतास नगर में राघव चड्ढा का हुंकार, क्या दिल्ली में फिर चलेगी झाड़ू?

ग्रैप 3 में लागू हुई हैं ये पाबंदियां

- BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल फोर व्हीलर गाड़ियों पर प्रतिबंध।

- गैर-जरूरी कंस्ट्रक्शन और तोड़फोड़ गतिविधियों पर पाबंदी।

- होटल और रेस्तरां में तंदूर में कोयला और लकड़ी के उपयोग पर रोक।

- डीजल जनरेटर सेट का उपयोग केवल आपातकालीन परिस्थितियों में ही किया जा सकेगा।

- सड़कों पर धूल को दबाने के लिए नियमित सफाई।

- बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पानी का छिड़काव किया जाएगा।

- डीजल-संचालित मध्यम माल वाहनों पर भी प्रतिबंध है।

ये भी पढ़ें-

यमुना का पानी पीने के बाद थूकते दिखें नायब सिंह सैनी? केजरीवाल के Video से बवाल

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?
होटलों में तंदूर के लिए कोयला-लकड़ी बैन, भयानक प्रदूषण को रोकने सख्त आदेश