#LoveTrapExposed: 3 साल जिसे समझती रही राहुल, वो निकला फैजल, सच्चाई तब खुली जब शादी के लिए रख दी ये शर्त

Published : Jun 26, 2025, 09:04 AM IST
Delhi love jihad case

सार

अयोध्या की छात्रा के साथ 'राहुल' ने सोशल मीडिया पर प्यार जताया, लेकिन वह निकला दिल्ली का 'फैजल'! शादी का झांसा देकर 3 साल तक यौन शोषण, असली पहचान सामने आते ही पीड़िता ने दर्ज कराई FIR, आरोपी गिरफ्तार। 

Delhi love jihad case: दिल्ली से एक ऐसा मामला सामने आया है जो सोशल मीडिया पर रिश्तों की सच्चाई को लेकर कई सवाल खड़े करता है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या की रहने वाली बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने दिल्ली के एक युवक पर शादी का झांसा देकर तीन साल तक यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने पहले खुद को 'राहुल' नाम से पेश किया, जिससे उसकी ऑनलाइन दोस्ती शुरू हुई। लेकिन कुछ समय बाद वह अक्सर उसे दिल्ली बुलाने लगा, खासकर नबी करीम इलाके के एक होटल में। यहीं से उसके साथ कई बार कथित रूप से शारीरिक संबंध बनाए गए।

असली नाम फैजल, निकला दिल्ली का रहने वाला

कुछ समय तक सबकुछ ठीक चलता रहा, लेकिन जब पीड़िता ने शादी की बात छेड़ी, तो युवक ने इस्लाम कबूलने की शर्त रख दी। शक होने पर जब छात्रा ने जांच की तो उसे पता चला कि उसका 'राहुल' असल में चांदनी चौक, दिल्ली का रहने वाला फैजल है। इस खुलासे के बाद छात्रा ने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराई। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, POCSO और आईटी एक्ट की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

3 साल तक झांसे में रही युवती

पीड़िता ने बताया कि वह पूरी तरह इस विश्वास में थी कि आरोपी एक हिंदू युवक है और उससे जल्द शादी करेगा। लेकिन असलियत सामने आने के बाद वह टूट गई। फैजल ने न सिर्फ अपनी पहचान छुपाई, बल्कि उसकी भावनाओं और शरीर दोनों से छल किया।

दिल्ली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, जांच जारी

पुलिस के मुताबिक, बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए सोशल मीडिया चैट्स, होटल बुकिंग्स और कॉल रिकॉर्ड्स की जांच कर रही है।

सोशल मीडिया पर प्यार के जाल से सतर्क रहने की ज़रूरत

इस मामले ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से रिश्ते बनाने को लेकर सावधान किया है। फर्जी नाम और झूठे प्रोफाइल के जरिए यौन शोषण या धर्म परिवर्तन की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, जो चिंता का विषय हैं।

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा