
Transfer News : दिल्ली सरकार ने शुक्रवार देर रात नौकरशाही के स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। 42 आईएएस अधिकारियों का विभाग बदलते हुए उनका ट्रांसफर किया गया है। दिल्ली अफसरों के तबादले की इस लिस्ट में एक नाम सबसे चौंकाने वाला है। वह है उपराज्यपाल वीके सक्सेना के प्रधान सचिव आशीष चंद्र वर्मा, जिन्हें दिल्ली से जम्मू-कश्मीर ट्रांसफर किया गया है।
दरअसल, यह पहला मौका है जब दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के अफसरों को इधर से उधर किया है। यह बड़ा काम दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने किया है। सरकार ने इन अधिकारियों का दिल्ली में ही नहीं, बाहर यानि दूसरे राज्य में भी इन अधकारियों का ट्रांसफर किया है।
इस बड़े फेरबदल में कई चर्चित नाम भी हैं, जैसे-एलजी वीके सक्सेना के प्रधान सचिव आशीष चंद्र वर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (पर्यावरण एवं वन) अनिल कुमार सिंह, प्रमुख सचिव (सतर्कता) सुधीर कुमार और स्वास्थ्य सचिव एसबी दीपक कुमार शामिल हैं। गृह मंत्रालय ने डीटीसी के प्रबंध निदेशक सचिन शिंदे, समाज कल्याण सचिव विनोद कावले, महिला एवं बाल विकास सचिव चंचल यादव और सचिव (गृह) कृष्ण मोहन उप्पू का भी तबादल कर दिया गया है। इसके अलावा रेखा गुप्ता सरकार ने 12 अधिकारियों को दिल्ली से दूसरे राज्यों में ट्रांसफर किया है, वहीं इतने ही अफसरों को बाहर से दिल्ली लाया जा रहा है।
वहीं दिल्ली सरकार के तबादले वाले फैसले पर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने तीखा हमला बोला है। आप दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा-
LG के लाड़ले अफसरों का इसलिए हो रहा है ट्रांसफर ‼️
👉पिछले दो साल से पिछली सरकार कह रही थी कि अफ़सर बीजेपी की मदद करने के लिए षड्यंत्र के तहत दिल्ली सरकार के कामों को रोक रहे थे।
👉A.C Verma ने DJB के Projects का हजारों करोड़ का पैसा रोका, बुजुर्गों की पेंशन, Mohalla Clinics के Staff समेत कई विभागों के कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन रोकी गई।
अब BJP की सरकार है तो A.C Verma को तकलीफ़ है कि अब वो कैसे इन कामों को अनुमति दें जिन्हें अनाप शनाप बातें फाइल में लिखकर रोका था। इसी तरह Health Secretary Deepak Verma ने भी यही किया था।
अगर अब वो बीजेपी सरकार को इन कामों के लिए पैसा देते हैं तो वो जेल में जायेंगे, वो Jail में नहीं जाये इसलिए LG के लाड़ले इन अफसरों का Transfer करके दिल्ली से बाहर भेजा जा रहा है।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।