हद होती है! छात्र ने ही भेजा था स्कूल को बम की धमकी भरा मेल, पुलिस भी हुई दंग

Published : Dec 14, 2024, 03:24 PM IST
school

सार

दिल्ली में स्कूलों को मिल रही बम की धमकियों के बीच एक छात्र को अपने ही स्कूल में धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने छात्र की काउंसलिंग की और उसे छोड़ दिया, लेकिन बाकी धमकियों से उसका संबंध नहीं है।

दिल्ली में इन दिनों स्कूलों में बम रखने की धमकी मिलती हुई दिखाई दे रही है। ई-मेल के जरिए ये धमकी दी जा रही है। ऐसे में पैरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल भेजने से पहले डर रहे हैं। इस मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक स्कूल के एक छात्र को बम की धमकी देने वाले ई-मेल से जुड़े आरोप में गिरफ्तार किया है। बच्चे ने अपने ही स्कूल में बम की धमकी भरा मेल भेजा था। ऐसे में जब इस बारे में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को पता लगा तो वो बिना देरी करें बच्चे के घर जा पहुंचे। जहां बच्चे ने बताया कि उसने ये हरकत की थी।

दिल्ली पुलिस ने इसके बाद बच्चे को लेकर कार्रवाई की। उन्होंने बच्चे की काउंसिंग की और फिर उसे छोड़ दिया। साथ ही माता-पिता को भी बोला कि वो बच्चे पर नजर रखें। वहीं, बाकी जो स्कूलों में बम की धमकी मिल रही है। उसमें इस बच्चे का कोई हाथ नहीं है। उसने सिर्फ अपने स्कूल में ये धमकी भरा मेल भेजा था। सामने आई जानकारी के मुताबिक बच्चे ने पुलिस को बताया कि बाकी स्कूलों में बम की धमकी से जुड़ी खबरें सुनने के बाद उसने अपने स्कूल में ये मेल भेजा था। उसको लगा रहा था कि वो पकड़ा नहीं जाएगा। क्योंकि पहले जिन स्कूलों को धमकी मिली थी, उसमें किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

13 दिसंबर के दिन इन स्कूलों में मिली थी धमकी

- 13 दिसंबर के दिन पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल में सुबह 4:21 पर।

- सुबह 6:23 बजे श्री निवास पुरी के कैम्ब्रिज स्कूल।

- 6:35 मिनट पर डीपीएस अमर कॉलोनी में फोन बजे थे।

- 7:57 बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल।

-दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल में सुबह 8:02 बजे।

- रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल में सुबह 8:30 बजे कॉल आया था। ऐसे में बिना देरी करें पुलिस की टीम वहां पर पहुंच गई।

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दिल्ली पुलिस ने पकड़ा रहस्यमयी चोरः CCTV में दिखी 'नकाबपोश महिला', लेकिन कहानी में था एक ट्विस्ट
10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP