दिल्ली में इन दिनों स्कूलों में बम रखने की धमकी मिलती हुई दिखाई दे रही है। ई-मेल के जरिए ये धमकी दी जा रही है। ऐसे में पैरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल भेजने से पहले डर रहे हैं। इस मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक स्कूल के एक छात्र को बम की धमकी देने वाले ई-मेल से जुड़े आरोप में गिरफ्तार किया है। बच्चे ने अपने ही स्कूल में बम की धमकी भरा मेल भेजा था। ऐसे में जब इस बारे में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को पता लगा तो वो बिना देरी करें बच्चे के घर जा पहुंचे। जहां बच्चे ने बताया कि उसने ये हरकत की थी।
दिल्ली पुलिस ने इसके बाद बच्चे को लेकर कार्रवाई की। उन्होंने बच्चे की काउंसिंग की और फिर उसे छोड़ दिया। साथ ही माता-पिता को भी बोला कि वो बच्चे पर नजर रखें। वहीं, बाकी जो स्कूलों में बम की धमकी मिल रही है। उसमें इस बच्चे का कोई हाथ नहीं है। उसने सिर्फ अपने स्कूल में ये धमकी भरा मेल भेजा था। सामने आई जानकारी के मुताबिक बच्चे ने पुलिस को बताया कि बाकी स्कूलों में बम की धमकी से जुड़ी खबरें सुनने के बाद उसने अपने स्कूल में ये मेल भेजा था। उसको लगा रहा था कि वो पकड़ा नहीं जाएगा। क्योंकि पहले जिन स्कूलों को धमकी मिली थी, उसमें किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
- 13 दिसंबर के दिन पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल में सुबह 4:21 पर।
- सुबह 6:23 बजे श्री निवास पुरी के कैम्ब्रिज स्कूल।
- 6:35 मिनट पर डीपीएस अमर कॉलोनी में फोन बजे थे।
- 7:57 बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल।
-दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल में सुबह 8:02 बजे।
- रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल में सुबह 8:30 बजे कॉल आया था। ऐसे में बिना देरी करें पुलिस की टीम वहां पर पहुंच गई।