दिल्ली के 3 स्कूलों में बम की धमकी देने से जुड़ी खबर सामने आई थी, जिसके चलते डर का माहौल पेरेंट्स और बच्चों दोनों के बीच देखने को मिला था। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ हुआ है। दो भाई-बहनों ने ये धमकी दी थी।
नई दिल्ली। दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर पुलिस से लेकर प्रशासन काफी ज्यादा परेशान नजर आ रहा था। हाल ही में दिल्ली के 3 स्कूलों में बम की धमकी देने से जुड़ी खबर सामने आई थी, जिसके चलते डर का माहौल पेरेंट्स और बच्चों दोनों के बीच देखने को मिला था। अब इस मामले में खुलासा हुआ है कि बम की धमकी स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों ने ही दी थी। दोनों भाई-बहनों ने इस प्लान को अंजाम दिया था। खुद दिल्ली पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। जब भाई-बहनों की काउंसिलिंग की तो उस वक्त ये चीज सामने आई कि उन्होंने ई-मेल के जरिए बम की धमकी स्कूल वालों को भेजी थी। ऐसा उन्होंने इसीलिए किया था ताकि परीक्षा टल जाएं। पहली जितनी भी घटनाएं हुई है उसके चलते उन्हें ये धमकी देने का आइडिया आया था।
पुलिस को जानकारी देते हुए छात्रों ने कहा कि उन्होंने परीक्षा के लिए बिल्कुल भी तैयारी नहीं की थी। ऐसे में वो परीक्षाओं को टालना चाहते थे। पुलिस ने बताया कि दोनों छात्र थे ऐसे में उनकी काउंसिलिंग करके उन्हें वापस छोड़ दिया गया। जानकारी के लिए बता दें कि 17 दिसंबर के दिन रोहिणी और पश्चिम विहार में मौजूद 3 स्कूलों में बम की धमकी दी गई थी। साथ ही 72 घंटे के अंदर 85 लाख रुपए भेजने की भी बात कही गई थी। यदि ऐसा नहीं किया गया तो बम ब्लास्ट होने की धमकी दी गई थी।
पहले से ही स्कूलों में था डर का माहौल
इस साल मई महीने से लेकर अब तक 50 बम की धमकियां भेजी जा चुकी हैं। जिन जगहों पर ये धमकी दी गई है उनमें स्कूल, हॉस्पिटल, एयरपोर्ट और एयरलाइन कंपनियां शामिल हैं। इस महीने 4 बार स्कूल को बम की धमकी दी गई है। वहीं, 9 दिसंबर के दिन दिल्ली के 44 स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इनमें मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल शामिल थे।
ये भी पढ़ें-
दिल्ली से बांके बिहारी जाने से पहले पढ़ें ये एडवाइजरी, इन कपड़ों में एंट्री बैन
दिल्ली चुनाव से पहले AAP की चमकी इस राज्य में किस्मत, BJP की निकली हवा