दिल्ली से बांके बिहारी जाने से पहले पढ़ें ये एडवाइजरी, इन कपड़ों में एंट्री बैन

Published : Dec 22, 2024, 01:39 PM IST
banke bihari mandir

सार

बांके बिहारी मंदिर में नए साल से पहले काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। ठाकुर जी का आशीर्वाद पाने के लिए लोग वहां पर पहुंच रहे हैं। इससे पहले नई एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें कई चीजों पर पाबंदी लगा दी गई है।

नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत ज्यादातर लोग भगवान के आशीर्वाद के साथ करते हैं। इसके लिए वो मंदिरों में भगवान के दर्शन करने की योजना बनाते हैं। बांके बिहारी मंदिर में इसी संदर्भ में काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। ठाकुर जी का आशीर्वाद पाने के लिए लोग नए साल के मौके पर हजारों की संख्या में मंदिर में इक्ट्ठा होते हैं। कई बार इसके चलते उन्हें परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि नए साल और क्रिसमस से पहले ही बांके बिहार मंदिर में जबरदस्त भीड़ उमड़ी है। ऐसे में जो लोग दिल्ली से मथुरा-वृंदावन घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं उन्हें कई चीजों का ध्यान रखने की बहुत जरूरत है। आइए जानते हैं उन तमाम बातों के बारे में यहां।

- बांक बिहारी मंदिर प्रशासन की तरफ से नए साल पर ठाकुर जी के दर्शन करने के लिए आने वाले लोगों से खास अपील की गई है। बीमार और बुजुर्ग को साथ में न लाने की अपील की है। भारी भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

- भक्तों की भीड़ को लेकर अंदाजा लगाते सामान्य रोगियों को मंदिर में प्रवेश करने से पहले दवा लेकर आने की भी सलाह दी है। ताकि भीड़ में उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़ें।

- भीड़ को काबू करने के लिए सुरक्षा के सारी इंतजाम भी किए जा रहे हैं। बाहरी लोगों पर निगरानी भी रखी जाएगी। साथ ही मंदिर में भक्तों का ठहराव नहीं होने वाला है। वहीं, इससे पहले मंदिर की तरफ से ड्रेस कोड लागू किया गया था।

- मंदिर की तरफ से श्रद्धालुओं से इस बात की अपील की है कि वो छोटे कपड़े, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी और फटी जींस, चमेड़ की बेल्ट आदि अमर्यादित कपड़े पहनकर मंदिर में बिल्कुल भी नहीं आएं।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी ने दिया AAP को झटका, अपने खेम में शामिल किए ये नेता

दिल्ली चुनाव में गरमाया शराब कांड: BJP को AAP का चैलेंज-अप्रूवल का कागज दिखाओ

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा