दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी ने दिया AAP को झटका, अपने खेम में शामिल किए ये नेता

Published : Dec 21, 2024, 10:35 PM ISTUpdated : Dec 25, 2024, 06:39 PM IST
arvind kejriwal

सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। गुरुद्वारा कमेटी से जुड़े बलबीर सिंह और पूर्व विधायक सुखबीर दलाल बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दलाल ने केजरीवाल पर आरोप लगाए हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा 2025 के चुनाव जल्दी शुरू होने जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी गई थी। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चुनाव को लेकर युद्ध होता हुआ दिखाई दे रहा है। अब बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को एक करारा झटका दिया है। गुरुद्वारा सिख प्रबंधन कमेटी से जुड़े रहे आप नेता बलबीर सिंह ने आप का साथ छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया है। इतना ही नहीं मुंडका से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक डॉ सुखबीर सिंह दलाल भी शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए।

बलबीर सिंह ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के दिल्ली महासचिव आशीष सूद और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा है। वहीं, डॉ. सुखवीर सिंह ने पूर्व नेताओं पर सही से काम नहीं करने का आरोप लगाया है। दिल्ली चुनाव होने में कुछ ही वक्त बाकी है ऐसे में आप पार्टी के नेताओं का ऐसे पार्टी छोड़ना कोई अच्छा संकेत नहीं है। बीजेपी में शामिल होने के बाद सुखबीर सिंह दलाल ने कहा, ''वह देहात के नेता हैं और देहात के लिए काम करना चाहते हैं और जब वह आम आदमी पार्टी में थे तो वह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के मामले में अरविंद केजरीवाल से मिलने के प्रयास करते थे। विधायक होने के बावजूद भी उनसे अरविंद केजरीवाल नहीं मिलते थे।''

बीजेपी में शामिल होते ही बदले नेताओं के तेवर

इसके अलावा सुखबीर सिंह ने आगे कहा, ''अरविंद केजरीवाल सरकार ने पिछले दस सालों में सिर्फ झूठ बोलने का काम किया है और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के नाम पर भी उन्होंने सिर्फ झूठ ही बोला है। 2100 करोड़ रुपये की लागत से कागजों पर बनने वाली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में कुलपति से लेकर प्रोफेसर सभी लगा दिए गए हैं और उन्हें पिछले पांच सालों से पैसे भी दिए जा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई ईंट नहीं लगी है।' इसके अलावा सरदार बलबीर सिंह ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा, ''आज एक ओर दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार चल रही है जो भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है और दूसरी तरफ केन्द्र में मोदी सरकार है जिन्होंने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारत का सम्मान बढ़ाया है।''

ये भी पढ़ें-

दिल्ली चुनाव में गरमाया शराब कांड: BJP को AAP का चैलेंज-अप्रूवल का कागज दिखाओ

अवैध बांग्लादेशी बच्चों की स्कूल करें पहचान, MCD ने बर्थ सर्टिफिकेट पर लगाई रोक

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा