दिल्ली की सड़क पर अचानक चलने लगे डंडे-तलवारें, वीडियो देख हर कोई हैरान

Published : Dec 17, 2024, 09:14 PM IST
fight

सार

दिल्ली में शालीमार गार्डन से जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो गुटों के बीच लड़ाई होती दिखाई दे रही है। ये विवाद सिर्फ एक गाने को लेकर हुआ है। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्ष के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

शालीमार गार्डन। दिल्ली के शालीमार गार्डन से जुड़ा एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक क्लब के बाहर गाना बजाने को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि वहां झगड़ा शुरू हो गया। साथ ही फायरिंग के साथ-साथ डंडे और तलवारे भी चलने लगी। इससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग कानून की परवाह किए बैगर गुंडागर्दी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही इस बारे में पुलिस को जानकारी हाथ लगी वो वहां पर पहुंच गई और 6 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।

दो गुटों के बीच गाने को लेकर झगड़ा हुआ था। बाद में ये मामला काफी ज्यादा बढ़ गया और हाथापई शुरू हो गई। इस मामले में सामने आई जानकारी के मुताबिक संजय सिंह नाम का एक व्यक्ति अपने साथियों के साथ क्लब में पार्टी करने के लिए पहुंचा था। जहां पर पहले से ही जन्नेद कुमार नाम का व्यक्ति मौजूद था। दोनों अपने-अपन दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी माना रहे थे। दोनों के बीच फिर बाद में गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया। वीडियो में साफ देखने को मिल सकता है कि कुछ लोग एक-दूसरे पीछे भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही गोली की भी आवाज सुनाई दे रही है। इस दौरान डंडों के साथ-साथ तलवार भी चलाई गई।

 

 

दोनों पक्षों के 6 लोगों को किया गया गिरफ्तार

इस मामले को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त सलोनी अग्रवाल ने बताया कि उसमें मजरुब आन्नद और सुरेंद्र का मेडिकल करवाया गया है। साथ ही दोनों गुटों के 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी खंगालने में लगी हुई है। वहीं, कुछ दिनों पहले दिल्ली में रोहिणी के सेक्टर-17 में पीजी की चौथी मंजिल पर 2 दोस्तों के बीच झगड़े के वक्त अचानक से वो छात्र खिड़की से नीचे गिर गए, जिसके चलते उनकी मौत हो गई।

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?
होटलों में तंदूर के लिए कोयला-लकड़ी बैन, भयानक प्रदूषण को रोकने सख्त आदेश