Delhi SIR: दिल्ली में वोटर लिस्ट जांच शुरू, वेबसाइट पर अपलोड हुई 2002 की मतदाता सूची

Published : Sep 17, 2025, 10:38 PM IST
Election commission of India

सार

Delhi Special Intensive Revision: बिहार के बाद अब दिल्ली में चुनाव आयोग ने SIR की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 2002 के वोटर लिस्ट को CEO की वेबसाइट पर जारी किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि लिस्ट में अपना नाम देख लें।

Delhi SIR Begun: दिल्ली में मतदाता सूची में संशोधन होने जा रहा है। इसके लिए चुनाव आयोग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ने बुधवार को घोषणा की कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की तैयारी शुरू हो गई है।

दिल्ली में SIR की प्रक्रिया ऐसे समय शुरू हुई है जब बिहार में यह पूरी होने वाली है। बिहार में बड़े पैमाने पर लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए हैं। इसके चलते राजनीतिक विवाद चल रहा है। मामला सुप्रीम कोर्ट में है। दिल्ली में फरवरी 2025 के विधानसभा चुनावों से पहले जनवरी में प्रकाशित मतदाता सूची में करीब 1.56 करोड़ लोग शामिल थे।

2002 की वोटर लिस्ट दिल्ली सीईओ की वेबसाइट पर अपलोड

दिल्ली सीईओ ऑफिस ने बताया है कि दिल्ली में आखिरी बार वोटर लिस्ट की गहराई से जांच 2002 में की गई थी। 2002 के वोटर लिस्ट को दिल्ली सीईओ की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। लोगों से अनुरोध है कि वे अपने और अपने माता-पिता के नामों की पुष्टि के लिए इसे देखें। यह एसआईआर के दौरान बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा घर-घर जाकर जनता से गणना फॉर्म और जरूरी दस्तावेज इकट्ठा करने में मददगार होगा।

2002 और 2025 दोनों लिस्ट में नाम है तो क्या करना होगा?

जिन लोगों के नाम 2002 और 2025 दोनों लिस्ट में हैं, उन्हें केवल गणना प्रपत्र (बीएलओ द्वारा दिया जाने वाला फॉर्म) और 2002 की मतदाता सूची का एक अंश जमा करना होगा। यदि वर्तमान मतदाता का नाम 2002 की मतदाता सूची में नहीं है, लेकिन उनके माता-पिता का नाम है तो उसे मतदाता होने की अपनी पात्रता साबित करने वाला एक दस्तावेज और अपने माता-पिता के संबंध में 2002 की मतदाता सूची का एक अंश जमा करना होगा।

यह भी पढ़ें- Delhi Meerut Rapid Rail: सराय काले खाँ स्टेशन से अब मेरठ सफर सिर्फ 1 घंटे में

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि दिल्ली के मतदाताओं से उनकी पात्रता साबित करने के लिए चुनाव आयोग कौन से दस्तावेज स्वीकार करेगा। दिल्ली में गहन पुनरीक्षण की तैयारियों के तहत, सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ की नियुक्ति कर दी गई है। सभी अधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों, सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों और बीएलओ को आवश्यक ट्रेनिंग दी गई है। वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र की सीमाओं का वर्ष 2002 की निर्वाचन क्षेत्र सीमाओं के साथ मैपिंग भी किया गया है।

यह भी पढ़ें- Election Commission New Rules: EVM पर रंगीन तस्वीर, सीरियल नंबर, बिहार से लागू होंगे ये नए नियम

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा