Delhi BMW Case : बेटे के बर्थडे पर नवजोत का अंतिम संस्कार, पापा का गिफ्ट देख रो रहा बेटा

Published : Sep 16, 2025, 07:30 PM IST
Navjot Singh

सार

Delhi BMW Case : वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह का आज मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। उनकी दिल्ली के धौला कुआं इलाके में 14 सितंबर को बीएमडब्ल्यू कार से टकराने के बाद मौत हो गई थी।

Delhi BMW Accident : वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह का 14 सितंबर को बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर के बाद मौत हो गई थी। आज मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। दुखद बात यह है कि आज ही उनके बेटे नवनूर सिंह का जन्मदिन था। पिता की अर्थी उठाने से पहले बेटे को बर्थडे का गिफ्ट मिला, जो नवजोत ने ऑनलाइन बुक कराया था, तोहफो को गले लगाकर वह रोता-बिलखता रहा। क्योंकि यह आखिरी गिफ्ट परिवार को हमेशा याद दिलाता रहेगा।

बेटे के बर्थडे के दिन पिता का अंतिम संस्कार

दुनिया में इससे बड़ा दुख क्या होगा कि बेटे के बर्थडे के दिन पिता का अंतिम संस्कार हो। नवजोत के दोस्त ऋषभ बिलख-बिलखकर रो रहे हैं। उनका कहना है कि नवजोत ने बेटे के बर्थडे की खूब प्लानिंग की थी, उसने मुझे बताया था कि मैंने नवनूर के लिए एक ऑनलाइन गिफ्ट बुलवाया है, जो जन्मदिन वाले दिन ही डिलेवर होगा। गिफ्ट तो आया, लेकिन नवजोत इस दुनिया को छोड़ गया, कभी नहीं सोचा था कि बेटे का जन्मदिन और पिता की विदाई होगी। यह एक दिन परिवार के लिए कभी नहीं भूलने वाला बन गया।

यह भी पढ़ें-Delhi BMW Crash: घायलों को नजदीकी अस्पताल की जगह दूर क्यों ले गए आरोपी? पीड़िता ने किया चौंकाने वाला खुलासा

नवजोत की मौत पर दोस्त ऋषभ ने खड़े किए कई सवाल 

वहीं दिल्ली पुलिस ने आरोपी गगनप्रीत कौर को गिरफ्तार कर दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। लेकिन  नवजोत के दोस्त ऋषभ ने कई सवाल खड़े किए हैं। ऋषभ का कहना है कि अगर नवजोत को घायल हालत में 20 किमी दूर अस्पताल में एडमिट नहीं कराकर पास के अस्पताल ले जाया जाता तो वह जिंदा होता। लेकिन आरोपी गगनप्रीत ने पैसा बचाने के लिए अपने पहचान वाले की हॉस्पिटल ले गया, समय ज्यादा लगने के कारण जान चली गई। सरकार से उम्मीद है कि नवजोत को न्याय मिले। 

अंतिम संस्कार में जापान, कोरिया, चीन के प्रतिनिधि भी 

बता दें कि नवजोत सिंह का अंतिम संस्कार आज दिल्ली के बेरी वाला बाग श्मशान घाट में हुआ। जिसमें विभाग के अधिकारी, परिवार, रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए। इस अंतिम पल में नवजोत के सहयोगी और जापान, साउथ कोरिया, चीन एंबेसी के प्रतिनिधि भी अंतिम मौजूद रहे। क्योंकि नवजोत इन देशों के बाइलिटरल हेड थे।

Indore Truck Accident का रियल हीरो, जान की परवाह किए बिना लोगों को बचाता रहा-Watch Video

 

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर असली वारदात! करोल बाग में फर्जी IT रेड-दिल्ली केस का चौंकाने वाला खुलासा
Delhi Pollution Alert: बिना PUCC पेट्रोल बंद, ऑफिस आधे...आज क्या खुलेगा, क्या रहेगा पूरी तरह बैन?