Dhaula Kuan BMW Accident: दिल्ली के धौला कुआं में BMW कार से बाइक सवार को टक्कर लगी। बाइक पर वित्त मंत्रालय में अधिकारी नवजोत सिंह अपनी पत्नी संदीप कौर के साथ सवार थे। नवजोत सिंह की मौत हो गई। संदीप ने घटना को लेकर चौंकाने वाली जानकारी दी है।
Delhi BMW Accident: दिल्ली के धौला कुआं इलाके में रविवार को बड़ा हादसा हुआ। इस घटना में जीवित बची महिला ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। बताया है कि उसने आरोपियों से उसे और उसके पति को तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाने का अनुरोध किया था। इसके बाद भी आरोपियों ने "जानबूझकर" उन्हें एक गैर-जीवन रक्षक वाहन में जीटीबी नगर के एक छोटे से अस्पताल पहुंचाया। यह घटना स्थल से 19km दूर था।
हादसे में जिंदा बची महिला संदीप ने कहा, "वह इतनी तेज गाड़ी चला रही थी कि उसकी कार भी सड़क पर पलट गई और फिर मेरी आंखों के सामने सब कुछ धुंधला हो गया। उस महिला और एक पुरुष ड्राइवर ने मुझे और मेरे पति को एक वैन जैसी गाड़ी में बिठाया और कहीं ले जा रहे थे। मैं बार-बार उस महिला से विनती करती रही कि मुझे और मेरे पति को नजदीकी अस्पताल ले चलो ताकि जल्द इलाज मिल सके। मेरे पति उस समय बेहोश थे। उन्हें तुरंत इलाज की जरूरत थी।"
जानबूझकर दूर के छोटे अस्पताल में कराया भर्ती
बार-बार अनुरोध करने के बाद भी महिला दंपति को नजदीकी अस्पताल नहीं ले गई। जानबूझकर उन्हें दूर ले जाकर एक छोटे से अस्पताल में भर्ती करा दिया। संदीप ने आगे कहा, "बाद में मुझे पता चला कि बीएमडब्ल्यू चलाने वाली महिला हमें जीटीबी नगर के एक छोटे से अस्पताल ले गई थी। यहां मुझे भी काफी देर तक बाहर स्ट्रेचर पर रखा गया। मैंने उस महिला से कई बार अनुरोध किया कि वह हमें पास के किसी अस्पताल ले जाए, लेकिन वह नहीं गई।"
संदीप ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि बीएमडब्ल्यू कार भी पलट गई। उन्होंने आगे कहा, "मुझे याद है कि उनकी नीली बीएमडब्ल्यू का नंबर 0008 था। वह सड़क पर पलट गई थी। काफी देर बाद, जीटीबी नगर के अस्पताल में मेरा बेटा और कुछ परिचित आए और मुझे वेंकटेश्वर अस्पताल ले जाया गया।"
यह भी पढ़ें- Delhi Airport Terminal 2: दिल्ली एयरपोर्ट Terminal 2 का बदल गया लुक, इस दिन से आम यात्रियों के लिए होगा चालू
संदीप और उनके पति को बीएमडब्ल्यू ने मारी टक्कर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदीप कौर उनके पति वित्त मंत्रालय में अधिकारी नवजोत सिंह एक बाइक पर सवार थे। उन्हें एक बीएमडब्ल्यू कार ने पीछे से टक्कर मारी। नवजोत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, संदीप गंभीर रूप से घायल हो गईं। कई राहगीरों ने गाड़ी रोकी। आरोपी महिला गगनदीप ने एक वैन चालक से पीड़ितों को अपनी गाड़ी में जीटीबी नगर अस्पताल ले जाने को कहा।
यह भी पढ़ें- यात्रियों से भरी बस में लगी आग, कुछ ही मिनटों में धू-धू कर जली, 60 से ज्यादा लोग थे सवार
