Fire In Bus Bengaluru: बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार सुबह 5:10 बजे, शहर के एचएएल मेन गेट के पास, एक चलती हुई बीएमटीसी बस में अचानक आग लग गई।

Fire In Bus Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। एचएएल मेन गेट के पास सोमवार सुबह करीब 5:10 बजे एक चलती हुई बीएमटीसी बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि पूरी बस जलकर खाक हो गई।

बीएमटीसी बस में अचानक लगी आग

बेंगलुरु में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। मैजेस्टिक से काडुगोडी जा रही बीएमटीसी बस में अचानक आग लग गई। बस में उस समय 60 से ज्यादा यात्री सवार थे।वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, बस चल रही थी तभी इंजन से धुआं निकलता दिखा। इसकी जानकारी मिलते ही चालक और परिचालक ने तुरंत सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार दिया। कुछ ही देर बाद बस में भीषण आग लग गई और पूरी बस जलकर खाक हो गई।

यह भी पढ़ें: वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- 3 से ज्यादा नहीं होंगे गैर-मुस्लिम सदस्य

सभी यात्री सुरक्षित 

समय रहते बस खाली कराने की वजह से सभी यात्री सुरक्षित बच गए। बाद में एचएएल के दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। यह घटना एचएएल थाना क्षेत्र में हुई। बस के चालक की सूझबूझ की वजह से सभी यात्री सुरक्षित बच गए। इसके बाद एचएएल के दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और बस की आग को पूरी तरह बुझा दिया। यह हादसा एचएएल पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में हुआ। बीएमटीसी ने इस गंभीर घटना को गंभीरता से लेते हुए आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।