दिल्ली में गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती, CM रेखा गुप्ता ने किया बड़ा ऐलान

Published : Jun 14, 2025, 05:18 PM IST
Delhi CM Rekha Gupta

सार

Delhi to Get Stricter on Cleanliness: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शहर की सफाई को लेकर सख्त रुख अपनाया है। गंदगी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी और इसके लिए विशेष अध्यादेश लाया जाएगा। जनता से भी सफाई में सहयोग की अपील की गई है।

Delhi to Get Stricter on Cleanliness: देश की राजधानी दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा ऐलान किया है। शनिवार को दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अब राजधानी को गंदा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए सरकार विशेष अध्यादेश लाने जा रही है।

"हम दिल्ली को लंदन या पेरिस नहीं बनाना चाहते”

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फैलाना, दीवारों को गंदा करना या शहर की स्वच्छता से खिलवाड़ करना अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा, "हम दिल्ली को लंदन या पेरिस नहीं बनाना चाहते, बल्कि एक स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण अनुकूल शहर बनाना चाहते हैं।"

रेखा गुप्ता ने दिल्लीवालों से की ये अपील

रेखा गुप्ता ने नागरिकों से भी अपील की कि वे दिल्ली को साफ रखने में सरकार का साथ दें। उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकार के प्रयासों से शहर नहीं सुधर सकता, इसके लिए हर दिल्लीवासी को कोशिश करनी होगी । उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक जनता अपनी भागीदारी नहीं निभाएगी, तब तक शहर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाना मुश्किल होगा।

यह भी पढ़ें: Air India AI-171 हादसे की जांच के लिए हाई-लेवल कमेटी गठित, 3 महीने में रिपोर्ट पेश करेगी सरकार

दिल्ली में स्वच्छता को लेकर सख्ती और निगरानी दोनों बढ़ेंगी

मुख्यमंत्री ने यमुना की सफाई और दिल्ली को हरा-भरा बनाने के लिए जल्द ही विशेष योजनाएं लागू करने की बात भी कही। इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों पर भी निशाना साधते हुए कहा, "उन्होंने खजाना तो खाली कर दिया, लेकिन शहर की धूल नहीं हटा सके।"

मुख्यमंत्री का यह रुख साफ करता है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में स्वच्छता को लेकर सख्ती और निगरानी दोनों बढ़ेंगी। सरकार जहां नीतिगत बदलाव कर रही है, वहीं जनता से भी जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की जा रही है।

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Alert: दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम, उड़ानों में देरी का खतरा
Delhi Smog Alert: सांसों पर संकट, ज़हरीली धुंध ने निगला आसमान, GRAP-4 के बाद भी हालात बिगड़े