दिल्ली में 26 अगस्त को फिर आंधी-बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Published : Aug 26, 2025, 12:23 AM IST
Heavy Rain Alert in MP

सार

Delhi Weather On 26 August: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों लगातार बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक बारिश हो रही है। सोमवार की बरसात से लोगों को उमस और गर्मी से बड़ी राहत मिली है। आइए, जानते हैं कि इस मंगलवार को मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है। 

Delhi Weather On 26 August:उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी राज्यों में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है। राजधानी दिल्ली में भी सोमवार को कई इलाकों में झमाझम बारिश दर्ज की गई, जिससे मौसम सुहावना हो गया और तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटों में दिल्ली में 13 मिमी बारिश दर्ज हुई। सोमवार के दिन कर्तव्य पथ, आईटीओ, लाजपत नगर, मालवीय नगर, चिराग दिल्ली और कालकाजी जैसे कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश की वजह से सोमवार को अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दिल्लीवासियों को बारिश से नहीं मिलेगी राहत

मंगलवार को भी दिल्लीवासियों को बारिश और आंधी से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने राजधानी में आज आंधी-तूफान और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान अधिकतम तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: कभी नहीं सोचा था....अंतरिक्ष से लौटने के बाद शुभांशु शुक्ला ने साझा की ये खास बातें

वायु गुणवत्ता में भी सुधार

वहीं, राजधानी की वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिला है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 62 रहा, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है। AQI का स्तर 0 से 50 तक ‘अच्छा’, 51 से 100 तक संतोषजनक, 101 से 200 तक ‘मध्यम’, 201 से 300 तक ‘खराब’, 301 से 400 तक ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 तक गंभीर माना जाता है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि बारिश और आंधी-तूफान के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?
होटलों में तंदूर के लिए कोयला-लकड़ी बैन, भयानक प्रदूषण को रोकने सख्त आदेश