Nikki Murder Case: स्कॉर्पियो के बाद मांगने लगे मर्सिडीज, 60 लाख, दोनों भाई नहीं करते काम

Published : Aug 25, 2025, 05:11 PM IST
Nikki Murder Case

सार

Noida Dowry Murder: नोएडा में दहेज के लिए 26 साल की निक्की की हत्या हुई। पति और परिवार ने स्कॉर्पियो, मर्सिडीज और 36 लाख रुपए की मांग की। परिवार ने 9 साल के यातना का खुलासा किया। निक्की के पिता ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है।

Noida Dowry Murder Case: नोएडा में दहेज के चलते 26 साल की निक्की की हत्या के मामले में नए सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। पति और उसके घर के लोगों ने निक्की को पीटा फिर जिंदा जला दिया था। अब ऐसी जानकारी मिली है कि हत्या के आरोपी दोनों भाई कोई काम नहीं करते हैं। वे पहले निक्की के परिवार से स्कॉर्पियो की मांग कर रहे थे। बाद में मर्सिडीज कार या 60 लाख रुपए मांगने लगे।

निक्की के पिता की मांग- बेटी के हत्यारों के घर पर चले बुलडोजर

TOI की रिपोर्ट के अनुसार निक्की के पिता भिखारी सिंह ने कहा, "उनकी मांग दिन ब दिन बढ़ती जा रही थी। वे हमसे 36 लाख रुपए दहेज मांग रहे थे। एक एनकाउंटर होना चाहिए। यह बाबा (योगी आदित्यनाथ) की सरकार है। इस घर (निक्की के पति का घर) पर बुलडोजर चलना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम भूख हड़ताल करेंगे।"

परिवार ने निक्की और उसकी बहन कंचन (29) के साथ 9 साल तक हुए उत्पीड़न का जिक्र किया, जिसमें शारीरिक हमला, बार-बार पैसे की मांग और लग्जरी कारों के लिए दबाव शामिल था। 2016 में दोनों बहनों की शादी एक ही परिवार में हुई थी। निक्की की शादी विपिन भाटी से और कंचन की शादी रोहित भाटी से हुई थी।

दहेज में मिला स्कॉर्पियो, शादी के बाद करते रहे पैसे की मांग

निक्की के पिता ने कहा, "शादी में उन्होंने एक स्कॉर्पियो कार की मांग की। हमने दे दी। फिर एक बुलेट बाइक मांगी। हमने दे दी। उनकी मांगें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थीं। उसके बाद उन्होंने हमसे 36 लाख रुपए मांगने शुरू कर दिए। दोनों भाई कोई काम नहीं करते। शादी के बाद से वे पैसे मांग रहे हैं। कहते थे कि हमें अपनी मर्सिडीज दे दो तो कभी हमारी स्कॉर्पियो मांगते थे। मैंने अपनी बेटी को अपना ब्यूटी पार्लर खोलने में मदद की, क्योंकि विपिन कोई काम नहीं करता था। इसके बाद वह पार्लर से पैसे चुराने लगा।"

पुलिस ने विपिन को किया गिरफ्तार, पकड़ी गई उसकी मां

पुलिस ने शनिवार को विपिन को गिरफ्तार किया। उसकी मां को रविवार को हिरासत में लिया गया। पीड़ित परिवार ने कहा कि विवाद सुलझाने के लिए पहले भी कई पंचायतें बुलाई गई थीं, लेकिन सारी कोशिशें बेकार रहीं। विपिन एक साल से भी ज्यादा समय से ससुर की मर्सिडीज कार मांग रहा था। कहता था कि मर्सिडीज नहीं देना है तो 60 लाख रुपए दो।

यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case: सपनों का पार्लर, इंस्टा की रील्स और दहेज की मांग... निक्की की मौत ने सबको झकझोरा

निक्की की मां ने कहा, "उन्होंने एक टॉप मॉडल स्कॉर्पियो कार की मांग की। हमने उनसे कहा कि हम सिर्फ स्विफ्ट डिजायर ही दे सकते हैं, फिर भी हमने शादी में स्कॉर्पियो और 30 तोला सोना (करीब 350 ग्राम) दिया। जब मेरी बेटियों के बच्चे हुए तो हमने उन्हें बाइक और 11 तोला सोना (करीब 128 ग्राम) दिया। इसके बाद भी उन्होंने मेरी बेटियों को प्रताड़ित किया। जब हम उन्हें घर वापस लाए तो उन्होंने पंचायत की, हमसे उन्हें वापस करने की विनती की, फिर भी उनका उत्पीड़न जारी रहा। मेरी बेटी मुझे बार-बार कहती थी कि अच्छे दिन आएंगे, लेकिन वे कभी नहीं आए।"

बता दें कि गुरुवार की रात निक्की की हत्या की गई थी। पति और ससुराल के लोगों ने निक्की को पहले बेरहमी से पीटा फिर पेट्रोल डालकर जला दिया। निक्की को उसके बेटे के सामने मार डाला गया।

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?
होटलों में तंदूर के लिए कोयला-लकड़ी बैन, भयानक प्रदूषण को रोकने सख्त आदेश