
Viral Video: दिल्ली की एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी एक लेटनाइट उबर राइड का अनुभव शेयर किया जिसने लोगों का दिल छू लिया। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट करने के बाद लोगों ने कैब ड्राइवर की खूब तारीफ की। महिला ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे उन्होंने पोस्ट ऑफिस का काम निपटाने के बाद उबर बुक की थी। लेकिन रास्ते के बीच में उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने गलती से अपना ऑफिस का ड्रॉप लोकेशन में डाल दिया है, जबकि उन्हें घर जाना था।
महिला ने जब ड्राइवर से यह बात बताई और लोकेशन बदलने को कहा तो ड्राइवर ने मना कर दिया। उसने बताया कि यह उसकी आखिरी बुकिंग थी और वह सीधे अपने घर जा रहा है, जो महिला के ऑफिस की तरफ था। यह सुनकर महिला काफी घबरा गई। लेकिन इसके बाद जो हुआ उसे सुनकर महिला का काफी डर गई। रात के वक्त सुनसान रास्ता डरावनी लगने लगी थी। लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने महिला का दिल जीत लिया।
ड्राइवर ने महिला से कहा, "मैम, आप दूसरी कैब बुक कर लो और जब तक वह नहीं आ जाती, आप मेरी गाड़ी में ही बैठी रहो। रात में इस तरह सड़क पर अकेले खड़े रहना ठीक नहीं लगता।" महिला ने बताया कि जब उसने नई कैब बुक की, तो उबर ड्राइवर ने उसे गाड़ी में ही बैठने दिया और तब तक उसके साथ रुका जब तक दूसरी कैब आ नहीं गई। ड्राइवर ने यह भी ध्यान रखा कि वह सुरक्षित तरीके से नई कैब में बैठ जाए। यह छोटा सा लेकिन बहुत ही इंसानियत भरा काम अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, और लोग इस ड्राइवर की तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: SIT को डिक्शनरी पढ़ने की जरूरत...अशोका यूनिवर्सिटी प्रो. अली खान महमूदाबाद के केस में सुप्रीम कोर्ट ने फटकारा
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।