झगड़े को लेकर हो रही थी मीटिंग, DU की छात्रा ने हद पार कर दी-Watch Video

Published : Oct 18, 2025, 05:37 PM IST
DU के अंबेडकर कॉलेज में ABVP की छात्रा ने प्रोफेसर को मारा थप्पड़।

सार

दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंबेडकर कॉलेज में ABVP की एक छात्रा ने प्रोफेसर को थप्पड़ मारा। यह घटना छात्र गुटों के झगड़े पर हो रही अनुशासनात्मक बैठक में पुलिस के सामने हुई। इस हमले का वीडियो वायरल होने के बाद इसकी कड़ी निंदा हो रही है।

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज के एक प्रोफेसर को एक छात्रा ने पुलिस के सामने ही थप्पड़ मार दिया। प्रोफेसर और छात्रों के बीच तीखी बहस के बाद, दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन की जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के दूसरे सदस्यों ने प्रोफेसर के साथ मारपीट की। इस चौंकाने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद टीचर के साथ हुई इस बदसलूकी पर लोग काफी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के टीचर्स ने भी छात्रा के इस बर्ताव पर नाराजगी जताते हुए घटना की निंदा की है।

छात्र संगठन के चुनाव के दौरान हुए झगड़े को लेकर हो रही थी मीटिंग

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिली है और जांच की जा रही है। यह घटना कॉलेज की डिसिप्लिनरी कमेटी की मीटिंग में हुई, जिसके कन्वीनर पीड़ित टीचर सुजीत कुमार ही थे। नाम न बताने की शर्त पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने इस घटना की निंदा करते हुए बताया कि हाल ही में हुए छात्र संघ चुनाव में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के उम्मीदवार ने अध्यक्ष पद जीता था। वहीं, ABVP ने दो अन्य पदों पर जीत हासिल की थी। लेकिन ABVP के समर्थकों ने NSUI से चुनाव जीते उम्मीदवार की पिटाई कर दी थी, जिसको लेकर उसने शिकायत दर्ज कराई थी।

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (DTF) ने एक बयान में कहा कि यह मीटिंग इसी हिंसा के संबंध में हो रही थी, जिसमें ABVP सदस्यों ने दूसरे छात्रों पर हमला किया था। टीचर पर हमला करने वाली दीपिका झा भी ABVP की सदस्य हैं। आरोप है कि ABVP के सदस्य बिना इजाजत के इस मीटिंग में घुस आए थे।

हमले का सीसीटीवी फुटेज वायरल

मीटिंग वाले कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में हमले का यह सीन कैद हो गया है। इसमें दिख रहा है कि प्रोफेसर सुजीत कुमार सोफे पर बैठे हैं और दीपिका झा उनके बगल में हैं। वे कई अनजान लोगों के साथ बहस में उलझे हुए दिख रहे हैं। इसी मीटिंग में दिल्ली पुलिस के कम से कम चार जवान भी मौजूद हैं। जैसे ही बहस तेज होती है, छात्रा दीपिका झा खड़ी होती है और कुमार को थप्पड़ मारती दिखती है। इसके बाद एक महिला पुलिसकर्मी झा को दूर खींचकर बैठा देती है। इस बीच, जब प्रोफेसर जवाब देने के लिए उठने की कोशिश करते हैं, तो एक अनजान शख्स उन्हें वापस उनकी जगह पर धकेल देता है।

छात्रा के हाथों पिटने वाले प्रोफेसर सुजीत कुमार कॉलेज की डिसिप्लिनरी कमेटी के कन्वीनर के तौर पर काम कर रहे थे। इस हमले की घटना को लेकर डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि हाल ही में कॉलेज कैंपस में ABVP संगठन के सदस्यों द्वारा दूसरे छात्रों पर किए गए हमले के संबंध में जांच चल रही थी।

इस घटना पर एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमें देर शाम इस बारे में शिकायत मिली है। जांच अधिकारी ने वीडियो देखा है। वे अब सीसीटीवी फुटेज हासिल कर रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।" घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दीपिका झा ने माना कि उन्होंने टीचर को थप्पड़ मारा था। उसने कहा कि ऐसा इसलिए किया क्योंकि टीचर ने उसे गाली दी थी और उसे घूरकर हंसा था।

उसने कहा, “कुछ दिन पहले हमें छात्र परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया था। उस समय, NSUI का एक व्यक्ति मंच पर था, लेकिन वह छात्र प्रतिनिधि नहीं था, इसलिए कुछ ABVP छात्रों ने प्रिंसिपल से सीधी-सादी शिकायत की। तब, शिकायत करने वालों में से एक को धमकी दी गई। इसीलिए हम संबंधित प्रोफेसर से बात करने के लिए वहां थे। लेकिन इस पर चर्चा के दौरान मैंने उन्हें सबके सामने सिगरेट पीते देखा और जब मैंने उनसे कहा कि उनका यह रवैया छात्रों पर अच्छा असर नहीं डालेगा, तो उन्होंने मुझे गाली दी। मेरे यह कहने के बाद भी कि मैं उनके सिगरेट पीने से असहज हूं, वह मुझे घूरकर मुस्कुराता रहा। जब उसने मुझे गाली दी, तो मैंने उसे थप्पड़ मार दिया, जो मुझे नहीं करना चाहिए था।”

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा