Earthquake In Delhi-NCR: राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत, जानिए कितनी थी तीव्रता?

Published : Jul 10, 2025, 10:04 AM ISTUpdated : Jul 10, 2025, 10:17 AM IST
Pakistan Earthquake 2025

सार

Earthquake In Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा के कई इलाकों में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 मापी गई। जान-माल के नुकसान की खबर नहीं।

Earthquake In Delhi-NCR: भारत की राजधानी दिल्ली आज सुबह भूकंप के झटकों से हिल गई। इमारतों के हिलते ही लोग दहशत में आ गए और कई जगह लोग घरों से बाहर निकल गए। भारतीय समयानुसार ये झटके सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताहिक इस भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में 28.63 उत्तरी अक्षांश और 76.68 पूर्वी देशांतर पर स्थित था।

 

 

दिल्ली के अलावा इन शहरों में दर्ज हुए भूकंप के झटके

भूकंप के कंद्र की गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की गई है। इस भूकंप के झटके दिल्ली के अलावा एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद और हरियाणा के कई अन्य शहरों में भी महसूस किए गए। कोई नुकसान नहीं ये रिपोर्ट लिखे जाने तक कहीं से भी किसी भी तरह के जान या मान के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र भूकंप के मामले में संवेदनशील है। इस इलाके में हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं। इस क्षेत्र की संवेदनशीलता की वजह से भूवैज्ञानिक इस क्षेत्र में होने वाली भूकंपीय गतिविधियों पर नजर बनाए रखते हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में मूसलधार बारिश, IMD ने दी चेतावनी, देखें आज का लेटेस्ट अपडेट

अंडमान सागर में 4.5 तीव्रता का आया था भूकंप

इस तरह के हल्के से मध्यम तीव्रता के झटके धरती के भीतर जमा ऊर्जा को धीरे-धीरे रिलीज करते रहते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे भविष्य में बड़े और विनाशकारी भूकंपों का खतरा कुछ कम हो जाता है। पूर्वोत्तर के असम में भी भूकंप के झटके मंगलवार को पूर्वोत्तर राज्य असम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। असम के कार्बी आंगलोंग जिले में मंगलवार सुबह 4.1 तीव्रता का भूकंपआया था। इस भूकंप में भी किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं थी। यह भूकंप मंगलवार सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर आया था। इस भूकंप की गहराई 25 किलोमीटर थी। वहीं इससे एक दिन पहले सोमवार को अंडमान सागर में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था। इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP
Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी