पत्नी की हत्या, बेड बॉक्स में छिपाया शव! द्वारका में खौफनाक खुलासा

द्वारका में पत्नी की हत्या कर शव बेड बॉक्स में छिपाने वाले पति को गिरफ्तार किया गया। शक के चलते हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी।

नई दिल्ली: अपनी पत्नी की हत्या कर शव को बेड बॉक्स में छुपाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो शव सड़ चुका था। रिपोर्ट के अनुसार, मृतका की पहचान 24 वर्षीय दीपा के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और से संबंध है, इसीलिए उसने हत्या की। दोनों की शादी 5 साल पहले हुई थी।

आरोपी का नाम धनराज है। दोनों द्वारका के डाबरी इलाके में किराए के मकान में रहते थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक महिला की मौत की खबर मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद दीपा के पिता अशोक चौहान ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप उसके पति पर लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई।

Latest Videos

अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को करनाल बाईपास के पास से धनराज को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का उसके कार्यस्थल पर किसी व्यक्ति के साथ संबंध है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ की सबसे बड़ी वजह, 6 मौत