साकेत कोर्ट लॉकअप में कैदी का खौफनाक मर्डर, जानें पूरा मामला

Published : Jun 05, 2025, 05:43 PM IST
साकेत कोर्ट लॉकअप में कैदी का खौफनाक मर्डर, जानें पूरा मामला

सार

दिल्ली के साकेत कोर्ट लॉकअप में 24 साल के कैदी अमन की हत्या। दो साथी कैदियों ने निजी रंजिश के चलते गला घोंटकर मार डाला।

नई दिल्ली: दिल्ली के साकेत कोर्ट के लॉकअप में एक विचाराधीन कैदी की हत्या कर दी गई। मारे गए युवक का नाम अमन है और उसकी उम्र 24 साल थी। पुलिस के अनुसार, अमन के साथ लॉकअप में बंद दो कैदी इस हत्याकांड में शामिल हैं। कोर्ट परिसर में ही स्थित लॉकअप में गुरुवार को यह खौफनाक वारदात हुई। पुलिस का शुरुआती अनुमान है कि निजी रंजिश के चलते यह हत्या की गई।

मृतक अमन और हत्यारों में से एक जितेंद्र के बीच 2024 में हुई किसी बात को लेकर रंजिश थी, जिसके चलते यह हत्या हुई। तिहाड़ जेल में बंद इन दोनों कैदियों को सुनवाई के लिए साकेत कोर्ट लाया गया था। 2024 में अमन और जितेंद्र के बीच हुए झगड़े में अमन ने चाकू से जितेंद्र और उसके भाई को घायल कर दिया था।

कोर्ट के लॉकअप में आमना-सामना होने पर दोनों कैदियों में फिर बहस हो गई। गुस्से में आकर जितेंद्र और एक अन्य कैदी जयदेव ने मिलकर अमन का गला घोंट दिया। अमन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा