
नई दिल्ली: दिल्ली के साकेत कोर्ट के लॉकअप में एक विचाराधीन कैदी की हत्या कर दी गई। मारे गए युवक का नाम अमन है और उसकी उम्र 24 साल थी। पुलिस के अनुसार, अमन के साथ लॉकअप में बंद दो कैदी इस हत्याकांड में शामिल हैं। कोर्ट परिसर में ही स्थित लॉकअप में गुरुवार को यह खौफनाक वारदात हुई। पुलिस का शुरुआती अनुमान है कि निजी रंजिश के चलते यह हत्या की गई।
मृतक अमन और हत्यारों में से एक जितेंद्र के बीच 2024 में हुई किसी बात को लेकर रंजिश थी, जिसके चलते यह हत्या हुई। तिहाड़ जेल में बंद इन दोनों कैदियों को सुनवाई के लिए साकेत कोर्ट लाया गया था। 2024 में अमन और जितेंद्र के बीच हुए झगड़े में अमन ने चाकू से जितेंद्र और उसके भाई को घायल कर दिया था।
कोर्ट के लॉकअप में आमना-सामना होने पर दोनों कैदियों में फिर बहस हो गई। गुस्से में आकर जितेंद्र और एक अन्य कैदी जयदेव ने मिलकर अमन का गला घोंट दिया। अमन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।