सिरफिरे आशिक ने बीच सड़क पर प्रेमिका का काटा गला फिर... खौफनाक मंजर देख दहशत में आए लोग

Published : Apr 07, 2025, 09:24 AM IST
Crime News

सार

Crime News: दिल्ली कैंट में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया। बाद में युवक ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया। 

Crime News: दिल्ली कैंट थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका पर सब्जी काटने वाले चाकू से बेरहमी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक ने खुद पर भी चाकू से वार किए और लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

क्या है पूरा मामला?

रविवार देर रात दिल्ली कैंट थाना क्षेत्र के किर्बी पैलेस मेन रोड पर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। वहां मौजूद लोगों के अनुसार, एक युवक जोर-जोर से चिल्लाता हुआ वहां आया और सीधे अपनी प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में लड़की का गला बुरी तरह कट गया और वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगी।

युवक ने खुद पर भी चाकू से किए कई वार

इस भयावह घटना के बाद युवक ने खुद पर भी चाकू से कई वार किए। उसने अपने सीने और शरीर के अन्य हिस्सों को चाकू से बुरी तरह घायल कर लिया। वह खुद को खत्म करने की कोशिश कर रहा था। दोनों खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़े रहे। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। फिलहाल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: क्या जेल में मां बनने वाली है मुस्कान? पति की हत्या के बाद बिगड़ी तबीयत, प्रेग्नेंसी के लक्षण!

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा