सार
Meerut murder case update: मेरठ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान जेल में गर्भवती! बच्चा किसका? पति सौरभ या प्रेमी साहिल? मेडिकल जांच के बाद खुलेगा राज।
Meerut murder case Muskan pregnancy: जिस महिला पर अपने पति की क्रूरतम हत्या का आरोप है, अब वही जेल में गर्भवती होने की आशंका के चलते एक बार फिर सुर्खियों में है। मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड में आरोपी मुस्कान रस्तोगी की तबीयत शनिवार को जेल में अचानक बिगड़ गई। उल्टियों और अन्य लक्षणों के आधार पर जेल प्रशासन ने प्राथमिक रूप से इसे गर्भावस्था से जुड़ी स्थिति माना है। अब जिला अस्पताल की महिला विशेषज्ञ जेल में जाकर मुस्कान की चिकित्सकीय जांच करेंगी।
इस घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है—अगर मुस्कान गर्भवती पाई जाती है तो गर्भ में पल रहा बच्चा आखिर किसका है? मृत पति सौरभ का या फिर प्रेमी साहिल का?
जेल में अचानक बिगड़ी हालत, प्रेग्नेंसी के संकेत
शनिवार सुबह मुस्कान की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे बार-बार उल्टियां होने लगीं। जेल अधिकारियों को जब ये लक्षण दिखे तो उन्होंने तुरंत मेडिकल जांच कराने का निर्णय लिया। प्राथमिक तौर पर ये प्रेग्नेंसी से जुड़ी अवस्था मानी गई, जिसके बाद महिला चिकित्सक को बुलाने के लिए जिला अस्पताल को पत्र भेजा गया। जल्द ही विशेषज्ञ डॉक्टर मुस्कान की जांच करेंगी।
गौरतलब है कि 3 मार्च को मेरठ के मोहल्ला इंद्रानगर निवासी सौरभ की हत्या के मामले में मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया गया था। दोनों आरोपी 19 मार्च से जेल में हैं। गिरफ्तारी के वक्त मुस्कान का प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण हुआ था, जिसमें वह पूरी तरह से स्वस्थ पाई गई थी। अब अचानक तबीयत बिगड़ने से मामला फिर चर्चा में आ गया है।
सौरभ की हत्या की खौफनाक कहानी
पुलिस के अनुसार, मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ को पहले नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया। इसके बाद उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी गई। शव के टुकड़े कर सिर और दोनों हाथ काट दिए गए। बाद में शव के हिस्सों को बैग में भरकर साहिल अपने घर ले गया। दोनों ने इस नृशंस वारदात को "वध" का नाम दिया था।
हत्या के बाद अब दोनों आरोपी जेल में धार्मिक गतिविधियों में जुटे हैं। मुस्कान सुंदरकांड का पाठ कर रही है, जबकि साहिल रामायण पढ़ रहा है। जानकारों के मुताबिक, यह सब न्यायालय में दयाभाव पाने की एक रणनीति हो सकती है। सवाल यह भी उठता है कि जो लोग इतनी नृशंस हत्या कर सकते हैं, उनका अचानक धार्मिक होना दिखावा है या प्रायश्चित?
सबसे बड़ा सवाल: गर्भ में पल रहा बच्चा किसका?
अब पूरे मामले का सबसे संवेदनशील और अहम पहलू यह बन चुका है कि अगर मुस्कान गर्भवती पाई जाती है तो यह बच्चा किसका है? पति सौरभ का, जिसकी हत्या वह खुद कर चुकी है, या फिर प्रेमी साहिल का, जो हत्या में उसका साथदार था? यह सवाल न सिर्फ कानूनी बल्कि सामाजिक स्तर पर भी गंभीर चिंता का विषय बन चुका है।
यह भी पढ़ें: SPA Centre की आड़ में चल रही थी सुहागरात, सजा हुआ था कमरा, पुलिस ने किया बड़ा छापा!