दिल्लीवालों को अब मिलेगी मोहल्ला बस की सुविधा, AAP के लिए बनेगी गेम चेंजर

दिल्ली में जल्द ही मोहल्ला क्लीनिक के बाद मोहल्ला बसें चलने लगेंगी। 150 छोटे साइज की इलेक्ट्रिक बसें उन इलाकों में चलेंगी जहाँ बड़ी बसें नहीं जा पातीं। ये बसें आम आदमी पार्टी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली में जल्दी विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में सभी पार्टियां जीतने के लिए हर वो कोशिश कर रही है जो मुमकिन है। आम आदमी पार्टी तो पूरे जोर-शोर से तैयारियां करने में जुटी हुई है। वो दिल्लीवालों को लुभाने के लिए लगातार कोई न कोई योजना या फिर स्कीम लेकर आ रही है। अब मोहल्ला क्लिनिक के बाद दिल्ली सरकार लोगों के लिए मोहल्ला बस लेकर आई है। कुशल नाला के मोहल्ला बस डिपो में जाकर खुद सीएम आतिशी ने बसों का निरीक्षण करने के बाद इसका ऐलान किया है। दो हफ्ते के भतीर ये बसे सड़कों पर दौड़ने लगेगी। करीब 150 मोहल्ला बसों को लोगों की सुविधा के लिए सड़कों पर दौड़ाए जाने वाला है।

क्या है मोहल्ला बसों की खासियत

- डिपो में 9 मीटर लंबी छोटे साइज की 150 लो फ्लोर इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसों की पहली खेप आ चुकी है।

Latest Videos

- इन बसों का 2 रूटों पर पहले से ही ट्रायल किया जा चुका है। 150 बसों को सड़कों पर उतारा जाएगा।

- साथ ही जिन इलाकों में 12 मीटर वाली बसें नहीं जा पाती है। वहां पर इन बसों को चलाया जाएगा।

- मोहल्ला क्लिनिक के बाद मोहल्ला बसों से जुड़ा ये कदम आप पार्टी के लिए किसी गेम चेंजर से कम साबित नहीं होने वाला है।

2025 तक दिल्ली की होगी काया पलट

सीएम आतिशी ने इन बसों की घोषणा करते हुए कहा कि एक बार फिर से आम आदमी पार्टी ने अपना किया हुआ वादा निभाया है। दिल्ली की परिवहन क्रांति के दूसरे चरण की शुरुआत अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में होने जा रही है। आतिशी ने इस बात का भी जिक्र किया कि दिल्ली में हमेशा पब्लिक ट्रांसपोर्ट की लास्ट माइल कनेक्टिविटी को लेकर परेशानी रही है। ऐसे में इसका समाधान है 2025 तक 2140 इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसों को सड़कों पर उतारना।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का पहरा और सड़कों पर उतरे कांग्रेसी
PM Modi LIVE: तीन नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित किया
Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Sambhal के लिए निकले तो छावनी बना बॉर्डर, जमकर हो रहा हंगामा
एकनाथ शिंदे ने मंच पर की अजित पवार की खिंचाई, सुनते ही हंसने लगे BJP और शिवसेना के लोग
'2 दिन बाद मैं खोलूंगा BJP की पोल' Arvind Kejriwal ने विधानसभा में दिया अल्टीमेटम #Shorts