स्कूल बना मौत का कुंआ! छठी कक्षा के छात्र की गई जान, मुंह से निकल रहा था झाग

दिल्ली के वसंत विहार के चिन्मया स्कूल में छठी कक्षा के छात्र प्रिंस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार ने साजिश का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस दौरे की आशंका जता रही है।

वसंत विहार। दिल्ली के वसंत विहार इलाके में कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में जानने के बाद इस वक्त हर कोई हैरान है। चिन्मया स्कूल में एक छठी कक्षा में पढ़ाने वाली छात्र की संदिग्ध तरीके से मौत हो गई। छात्र प्रिंस के परिवारवालों ने साजिश का शक जताया है। वहीं, दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस को इस बात का संदेह है कि उसकी मौत दौरा पड़ने के चलते हुई है। परिजनों ने इस बात का आरोप लगाया है कि प्रिंस को उसके साथ पढ़ने वाले सहपाठी ने पीटा था। फिलहाल पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने इस मामले को लेकर कहा कि वसंत कुंजके फोर्टिस हॉस्पिटल से मंगलवार के दिन सूचना मिली थी कि प्रिंत को वहां पर मृत अवस्था में लेकर आया गया है। मामले में जब जांच शुरू की तो पुलिस का ये बयान आया कि शव की जांच करने के दौरान शरीर पर किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं मिले थे। हालांकि मुंह से छाग निकल रहा था। डॉक्टर ने मौखिक रूप से ये सुझाव दिया कि हो सकता है कि लड़के को ऐंठन से जुड़ी बीमारी होगी, लेकिन फिलहाल इस मामले में अभी भी कार्रवाई औऱ जांच चल रही है। शिक्षकों से भी पूछताछ की जा रही है।

Latest Videos

क्या झगड़ा बना मौत की वजह?

वहीं, प्रिंस के पिता सागर का ये कहना है कि उनके बेटे का किसी भी तरह की कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं रही है। जब उसे स्कूल छोड़ा गया था तब वो पूरी तरह से ठीक था। वो फुटबॉल का एक अच्छा खिलाड़ी था। उसने कई मेडल भी जीते थे। पिता का कहना है कि प्रिंस का एक सहपाठी के साथ झगड़ा हुआ था। इस दौरान वो गिर गया और उसे शिक्षक हॉस्पिटल लेकर गए।

ये भी पढ़ें-

क्या है टास्क फोर्स? जो मिटाएगी दिल्ली-NCR से प्रदूषण का नामोनिशान

ज़ोमैटो हत्याकांड: सिगरेट का धुआं बना मौत की वजह, वेश बदलकर घूमता रहा आरोपी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन