
नई दिल्ली(ANI): राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक मुख्य मददगार को गिरफ्तार किया है, जो गिरोह के सदस्यों को फर्जी पासपोर्ट मुहैया कराकर गिरफ्तारी से बचने और देश छोड़कर भागने में मदद कर रहा था। एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राहुल सरकार, जो लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का पासपोर्ट मॉड्यूल चला रहा था, को NIA की विशेष अदालत पटियाला हाउस जोकि नई दिल्ली में हैं उसने आगे की पूछताछ के लिए NIA की हिरासत में भेज दिया है।
NIA ने बताया कि आरोपी गिरोह के सदस्यों को जाली पासपोर्ट का इंतजाम करके अपराध करने के बाद देश से भागने में मदद कर रहा था। जिन गिरोह के सदस्यों की उसने इस तरह मदद की, उनमें सचिन थापन उर्फ सचिन थापन बिश्नोई भी शामिल है, जो 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है।
राहुल की गिरफ्तारी अगस्त 2022 में गृह मंत्रालय के निर्देश पर दर्ज एक मामले में NIA की जांच के दौरान हुई। यह मामला आपराधिक गिरोहों और सिंडिकेट द्वारा धन जुटाने और युवाओं को आपराधिक गतिविधियों के लिए भर्ती करने की साजिश से संबंधित है। (ANI)
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।