
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को शालीमार बाग और शाहदरा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के कूड़े के पहाड़, सड़क को बेहतर बनाने और दिल्ली को कचरा मुक्त बनाने जैसे मुद्दों पर बात की।
दिल्ली के कूड़े के पहाड़ के बारे में उन्होंने कही कि यूईआर-2 (अर्बन एक्सटेंशन रोड-2) के तहत कचरा डंप करवाने का काम किया गया है, जिससे दिल्ली के कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई कम करने में मदद मिली है। इससे यहां के कचरे का भार कम हुआ है और पर्यावरण सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में यातायात जाम और प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है।गडकरी ने बताया कि दिल्ली का पेरिफेरल रोड का काम पूरा हो चुका है, जिससे राजधानी में ट्रैफिक की समस्या में बड़ी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: क्या है मखाना बोर्ड: जिसका बजट में हुआ ऐलान, बिहार में होगा इसका मुख्यालय
इसके अलावा उन्होंने कहा कि यूईआर-2 (अर्बन एक्सटेंशन रोड-2) अगले तीन महीने में शुरू हो जाएगा, जिससे हरियाणा और बाहरी दिल्ली से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) तक पहुंचना आसान और तेज हो जाएगा।यूईआर-2 प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद पानीपत से दिल्ली एयरपोर्ट का सफर सिर्फ 30 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इससे हरियाणा और बाहरी दिल्ली के यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। पर्यावरण संरक्षण के बारे में बात करते हुए गडकरी ने कहा कि सरकार दिल्ली को कचरे से मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है। कचरे से ग्रीन हाइड्रोजन तैयार करने की योजना पर भी काम हो रहा है।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।