'कच्छे में आता है'...'सेक्स की बातें करता है'... स्टूडेंट ने खोली ओझा सर की पोल

यूपीएसई टीचर अवध ओझा पर एक छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। वायरल वीडियो में छात्रा ने बताया कि ओझा सर कच्छे में क्लास लेते थे और सेक्स से जुड़ी बातें करते थे। छात्रा ने यह भी दावा किया कि ओझा सर पढ़ाते कम, प्रवचन और ज्ञान की बातें ज़्यादा करते हैं।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में 2 दिसंबर के दिन यूपीएसई परीक्षा की तैयारी करवाने वाले टीचर अवध ओझा सर शामिल होते हुए दिखाई दिए थे। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में उन्होंने सदस्यता ली थी। सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर उन्हें लोग सबसे ज्यादा जानते हैं। अवध ओझा के पार्टी ज्वाइन करने के बाद कई लोग उनका विरोध करते हुए नजर आएं। सोशल मीडिया पर विपक्ष पार्टी के साथ-साथ कई लोग भी उनके पार्टी ज्वाइन करने को विरोध करते दिखाई दिए। इसी संदर्भ में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अवध ओझा की एक स्टूडेंट उनकी पोल खोलती हुई दिखाई दे रही है। साथ ही बता रही है कि कैसे कच्छे में आकर वो क्लास में पढ़ाते थे और सेक्स से जुड़ी बात करते थे।

ये है ओझा सर की असलीयत

दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया जो वायरल हो रहा है, उसमें नवयुग टीवी की एक रिपोर्ट एक स्टूडेंट से ओझा सर के बारे में बात करती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में दिख रही लड़की ने बताया,' वो गुंडा है एक नंबर का। मैं उसकी स्टूडेंट रही हूं अगले आईएसएस बैच की। दो महीने उसकी क्लास रही। वो हिस्ट्री पढ़ाता नहीं है वो चार पॉइंट पढ़ा देगा। कच्छे में आता था वो। जब मैंने इस बारे में शिकायत की तो वो हंसकर टाल देते हैं। उनका कोई ईमान नहीं है। वो सिर्फ प्रवचन देते हैं औऱ सेक्स की बाते करते हैं।'

Latest Videos

 

 

दो ज्ञान की बातें बोलकर हो रहे हैं हिट

इसके अलावा स्टूडेंट ने आगे कहा,' मेरी मम्मी ये सब देख रही थी ऑनलाइन क्लास चल रही थी। उन्हें पता है कि आजकल के बच्चे ये सुनना चाहते हैं। उन्हें पढ़ाई से मतलब है नहीं। दूरदराज या फिर गांव में रहने वाले बच्चे उन्हें आइडल बना लेते हैं। वो दो ज्ञान की बातें बोलेंगे और एक पढ़ाई की बोलेंगे। जो ज्ञान वाली बातें हैं वो वायरल हो जाती है। यूट्यूब चैनल उन्हें वायरल करते हैं। उन्हें पैसा मिलता है। बच्चों को लगता है कि ये आदमी सही बोल रहा है। मुझे तो इसी से पढ़ना है। उन्हें ये सच्चाई नहीं पता है कि वो पढ़ाते ही नहीं है।'

ये भी पढ़ें-

ओझा सर ने केजरीवाल का उड़ाया मजाक! वीडियो शेयर कर बीजेपी ने बताया गजब टोपीबाज

महिला को सड़क पर सरेआम पीटता दिखा पति, दोस्तों ने भी बरसाएं घूंसे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस