
Ed conducted Raid On Saurabh Bhardwaj : आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह 13 और ठिकानों पर छापेमारी की। उन पर हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन में करप्शन करने का आरोप लगा है। आइए इस मौके पर जानते हैं कि दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के पास कुल कितनी संपत्ति है और पांच साल में उनकी इनकम कितनी बढ़ी।
सौरभ भारद्वाज ने साल 2025 के विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग में दाखिल किए गए एफिडेविट में अपनी कुल चल संपत्ति बताई थी। पिछले पांच सालों में उनके आय में मामूली वृद्धि देखी गई है। चुनावी हलफनामे के अनुसार उनकी कुल संपत्ति लगभग 1.48 करोड़ रुपए है, जो उनकी पिछली संपत्ति की तुलना में लगभग 5 लाख रुपए बढ़ी है। देनदारी भी 4.63 लाख रुपए दर्ज है। उनका दिल्ली में एक पुश्तैनी घर भी है, जिसकी अनुमानित क़ीमत 76 लाख रुपय बताई जाती है। उनके नाम से एक कार भी रजिस्ट्रर है। बता दें कि भारद्वाज ने आम आदमी के टिकट पर ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से अपना नामांकन भरा था।
आप नेता सौरभ भारद्वाज ग्रेजुएट हैं। उन्होंने 2011 में उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद से एल.एल.बी. किया है। इसके अलावा 2003 में इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बी.टेक. की डिग्री हासिल की हुई है। वह राजनीति में आने से पहले बतौर सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट काम कर चुके हैं।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।