पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के प्रिय नेता और पीएम नरेंद्र मोदी के चहेते को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

शाहनवाज हुसैन ने लंबे समय तक केंद्र की राजनीति में दखल रखा है, लेकिन अब भाजपा उन्‍हें बिहार की राजनीति में ला रही है। माना जा रहा है कि विधान परिषद में चुने जाने के बाद उन्‍हें बिहार सरकार में भी बड़ी जिम्‍मेदारी मिल सकती है। 

लखनऊ/पटना। बीजेपी ने यूपी और बिहार में विधान परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। इससें पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी और पीएम नरेंद्र मोदी चहेते नेताओं को भी प्रत्याशी बनाया गया है। माना जा रहा है कि इन नेताओं के चुने जाने के बाद उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। 

 

Latest Videos

शहनवाज को बिहार में लाना चाहती है बीजेपी
शाहनवाज हुसैन ने लंबे समय तक केंद्र की राजनीति में दखल रखा है, लेकिन अब भाजपा उन्‍हें बिहार की राजनीति में ला रही है। माना जा रहा है कि विधान परिषद में चुने जाने के बाद उन्‍हें बिहार सरकार में भी बड़ी जिम्‍मेदारी मिल सकती है। बता दें कि वो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रिय नेताओं में शुमार रहे। भाजपा ने उन्‍हें विधान परिषद चुनाव का प्रत्याशी बनाकर अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति बड़ा संदेश दिया है। वहीं, एनडीए की ओर से पशुपालन मंत्री मुकेश साहनी विधान परिषद भेजने की तैयारी है।

यूपी में बीजेपी ने उतारे 10 प्रत्याशी
यूपी में बीजेपी विधान मंडल के उच्च सदन में भी अपनी ताकत में इजाफा करने का पूरा मन बना लिया है। प्रदेश में 28 जनवरी को होने वाले विधान परिषद के चुनाव में दस प्रत्याशी उतार रही है। जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी रहे पूर्व आइएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा, यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, कुंवर मानवेंद्र सिंह, सलिल विश्नोई, अश्वनी त्यागी, डॉ. धर्मवीर प्रजापति, सुरेंद्र चौधरी का भी नाम शामिल है। माना जा रहा है कि चुनाव बाद यूपी सरकार के दूसरे मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, जिसमें काफी फेरबदल की उम्मीद जताई जा रही  है।   

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी