
महेंद्रगढ़ (हरियाणा)। जिले के महेंदगढ़ में गुरुवार सुबह हादसा हो गया। यहां सुबह स्कूल जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार 6 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। जबकि 20 से अधिक बच्चों को चोट आई है। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। आरोप है कि बस चालक शराब के नशे में ड्राइविंग कर रहा था।
महेंद्रगढ़ जिले में दर्दनाक घटना सामने आया है। यहां बच्चों से भरी एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। इसमें बस में सवार 6 छात्रों की मौत हो गई है। इलके के जीएल पब्लिक स्कूल की एक बस में करीब 35 बच्चे सवार थे। घटना कनीना उपमंडल स्थित गांव के पास की बताई जा रही है। बस ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होने के बाद पेड़ से टकरा गई और फिर पलट गई।
शराब पी रखी थी चालक ने
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने बच्चों को निकालकर किसी तरह अस्पताल भेजना शुरू किया। करीब दो दर्जन से अधिक बच्चे घटना में घायल हो गए थे। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर ने शराब पी रखी थी शायद इसी कारण हादसा हो गया। घटना के बाद से मौके पर अफरातफरी मच गई।
6 की गई जान, दो दर्जन से अधिक बच्चे घायल
गुरुवार को हादसे में 6 बच्चों की मौत के साथ दो दर्जन से अधिक बच्चे घायल हुए हैं। घायलों को पास स्थित निहाल अस्पताल ले जाया गया जहां करीब 12 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि कुछ बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। घटना की सूचना पर अस्पताल में घायल बच्चों के माता-पिता भी रोते बिलखते पहुंचे तो अफरातफरी का माहौल हो गया।
सरकारी छुट्टी के दिल खोल रखा था स्कूल
गुरुवार को ईद के चलते सभी स्कूलों में छुट्टी थी। ऐसे में जीएल पब्लिक स्कूल को क्यों खोल कर रखा गया था। स्कूल प्रशासन से इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।