हरियाणा के बहादुरगढ़ में घर में धमाका, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

Bahadurgarh Explosion: Haryana में एक घर के अंदर हुए जबरदस्त धमाके में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 घायल है। पुलिस और Forensic टीम जांच में जुटी, Cylinder Blast की संभावना खारिज।

 

Bahadurgarh Explosion: हरियाणा के बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) में शनिवार को एक घर के अंदर हुए जबरदस्त धमाके ने चार लोगों की जान ले ली, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस धमाके की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है और फारेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम इसकी जांच में जुट गई है।

सिलेंडर ब्लास्ट नहीं, धमाके की असली वजह क्या?

स्थानीय लोगों को पहले लगा कि यह गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो सकता है लेकिन पुलिस ने इस संभावना को पूरी तरह खारिज कर दिया है। पुलिस के अनुसार, धमाका घर के बेडरूम में हुआ, न कि किचन में, जहां सिलेंडर रखा होता है।

Latest Videos

बहादुरगढ़ के DCP मयंक मिश्रा (DCP Mayank Mishra) ने बताया कि यह सिलेंडर ब्लास्ट नहीं था, धमाका घर के अंदर बेडरूम में हुआ है। इसकी वजह से पूरे घर को नुकसान हुआ है। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। अस्पताल में इलाज जारी है। मृतक सभी एक ही परिवार के सदस्य थे।

फारेंसिक टीम जांच में जुटी, एसी ब्लास्ट की भी संभावना

पुलिस ने ब्लास्ट एनालसिस एक्सपर्ट्स और FSL टीम को बुलाया है ताकि धमाके की असली वजह पता चल सके। DCP मिश्रा ने कहा: हम मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं और जल्द ही धमाके की असली वजह सामने लाने की कोशिश करेंगे।

DCP मिश्रा ने कहा कि फारेंसिक टीम अंदर जांच कर रही है। सिलेंडर पूरी तरह सुरक्षित है लेकिन AC बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि यह एसी ब्लास्ट था या कुछ और। ब्लास्ट एनालसिस एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।

इलाके में दहशत, पुलिस जांच जारी

इस रहस्यमयी धमाके के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं। पुलिस ने मौके को सील कर दिया है और विस्फोट की हर संभावित वजह की जांच की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hit हो गया ट्रंप का गोल्ड कार्ड, हर दिन US कमा रहा 42 हजार करोड़। एक्सपर्ट Abhishek Khare से जानें
'विपक्ष की संख्या जीरो होगी और टेबल से बात करेंगे' Akhilesh-Stalin को Ravi Kishan ने जमकर सुनाया
इंडियन आर्मी ने जीता कश्मीरियों का दिल, लोगों ने कहा- ऐसी सेना मिलने पर हमें गर्व है
गजब है यह AC हेलमेट, 45 डिग्री सेल्सियस में भी माइंड को रखेगा ठंड़ा
पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल लाने वाले हैं डोनाल्ड ट्रंप? एक्सपर्ट ने बताया US का खतरनाक प्लान