पढ़े लिखे सरकारी टीचर ने घर बंद कर भीतर जलाई कोयले की सिगड़ी, नतीजा- पत्नी-बेटी सहित गंवाई जान

Published : Jan 28, 2023, 04:48 PM ISTUpdated : Jan 28, 2023, 04:55 PM IST
हादसा

सार

हरियाणा के भिवानी शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक परिवार के तीन लोगों के शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलसि की प्रारंभिक जांच में सफोकेशन के चलते जान जाने का मामला सामने आया है।

भिवानी (bhiwani). हरियाणा के भिवानी से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की जान जाने की खबर मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई, साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को उनके बिस्तर पर बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मामला शुक्रवार की रात का है पुलिस को आज यानि शनिवार की सुबह जानकारी मिली। मामले की जांच भिवानी पुलिस कर रही है।

रात में सिगड़ी जलाकर सोया परिवार

घटना की जानकारी मिलने पर जांच करने पहुंची भिवानी पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह एक नई बस्ती के रहने वाले एक परिवार के 3 लोगों की मौत होने की सूचना मिली। जानकारी के आधार पर पुलिस उस घर पर पहुंची तो पता चला कि वह अंदर से बंद है। जब दरवाजा तोड़कर देखा गया तो परिवार के लोग के शव उनके बिस्तरों पर पड़े है। नजारा देख लोग के बीच कानाफूंसी शुरू हो गई। वहीं पुलिस ने शव की पड़ताल की तो उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं बरामद हुए। इसके बाद रूम में देखा तो वहां एक सिगड़ी रखी नजर आई। जिस पर कोयला सुलगाया हुआ था।

दम घुटने के चलते गई होगी जान

पुलिस ने छानबीन करने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच मे सामने आया है कि परिवार के सदस्यों की जान घर में भरे कोयले के धुएं के सफोकेशन के चलते गई होगी। दमघुटने का दावा पुलिस ने वहां कोयले जलाने वाली सिगड़ी मिलने के आधार पर किया है। वहीं मामलें में पुलिस एसपी अजीत सिंह ने आगे बताया कि मृतकों के शव की जांच करने पर मारपीट या झड़प होने जैसे कोई निशान नहीं पाए गए है, साथ ही घर में कोई सामान बिखरा हुआ नहीं है। इससे चोरी जैसी किसी भी घटना से इंकार किया है। हालांकि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चला चलेगी। मृतकों की पहचान जितेंद्र कुमार सरकारी टीचर, पत्नी सुशीली देवी और उनकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी है।

इसे भी पढ़े-सर्दी से बचने के लिए ना करे ऐसा जुगाड़ जो बर्थ डे की पार्टी के बाद 3 दोस्तों ने किया, नतीजा....

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gurugram Weather Today: गुरुग्राम में 15 जनवरी को कैसी रहेगी ठिठुरन, जानें आज का मौसम अपडेट
Gurugram Weather Today: गुरुग्राम में मकर संक्रांति पर मौसम कैसा रहेगा? ठंड ज्यादा लगेगी या कम