दामाद ने कर दी ऐसी हरकत: ससुरालवालों ने दुष्कर्म किया-प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाली-यूरीन पिलाकर पीटा

हरियाणा के पानीपत से अमानवीय घटना सामने आई है। जहां ससुराल वालों ने दामाद के साथ जानवरों की तरह 15 घंटे तक अत्याचार किया। युवक को निर्विस्त्र करके पीटा, उसका दुष्कर्म किया, प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाली, यूरीन पिलाया और नाक भी रगड़वाई।

पानीपत (हरियाणा). जीजा-साली के अफेयर की खबरें आए दिन आती रहती हैं। हरियाणा के पानीपत से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, लेकिन यह केस जरा हटकर है। जहां 7 बच्चों के पिता को अपनी शादीशुदा साली से इस कदर प्यार हुआ कि वह भगाकर ले गया। अब महिला के परिजनों ने दमाद को पकड़ लिया और कड़ाके की ठंड में थर्ड डिग्री टॉर्चर किया। करीब बांधकर 15 घंटों तक तो पहले जमकर पीटा, फिर उसके साथ अमावीय हरकतें की गईं और न्यूड करके पीटा। इतना ही नहीं उसे यूरिन तक पिलाया और बाद में कुकर्म करने के बाद उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

दुष्कर्म किया-प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाली-यूरीन पिलाया...

Latest Videos

दरअसल, यह अमानवीय घटना पानीपत शहर की है। जहां पीड़ित युवक को उसके ससुराल वालों ने उसे किडनैप कर लिया था। इसके बाद उसके साथ जानवरों की तरह रवैया अपनाया। महिला के परिवार वालों ने दामाद के साथ 15 घंटे तक अत्याचार किया। उसे निर्विस्त्र करके पीटा, उसका दुष्कर्म किया, प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाली, यूरीन पिलाया और नाक भी रगड़वाई।

पीड़ित युवक के परिवार ने बताई पूरी कहानी

पीड़ित युवक के चाचा ने पुलिस को बताया कि वह करनाल के रहने वाले हैं। उसके भतीजे की शादी करनाल में हुई थी। लेकिन भतीजे और उसकी शादीशुदा साली के बीच प्रेम प्रसंग बन गए। फिर वह साली को भगाकर ले गया था। इसी बात से ससुराल वाले उससे खुन्नस खाए बैठे थे। वह सारेआम धमकी दे चुके थे कि वह जहां भी मिलेगा उसे जिंदा नहीं छोडेंगे। वहीं मामले की जांच कर रहे चांदनी बाग थाना के प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद करनाल के घरौंडा थाने से जीरो एफआईआर दर्ज होकर उनके पास आई है। अब केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...