रात 8.30 PM महिला मित्र के साथ कार में बैठा था शख्स, तभी आ धमका वर्दीवाला गुंडा, फिर आया कहानी में ट्वीस्ट

गुरुग्राम में दो दोस्तों से कथित तौर पर 1.40 लाख रुपये की रंगदारी(extorting) मांगने के आरोप में एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान कांस्टेबल तखत सिंह के रूप में हुई है, जो ERV में तैनात था। 

Amitabh Budholiya | Published : Jan 23, 2023 1:02 AM IST / Updated: Jan 23 2023, 09:25 AM IST

गुरुग्राम(Gurugram). गुरुग्राम में दो दोस्तों से कथित तौर पर 1.40 लाख रुपये की रंगदारी(extorting) मांगने के आरोप में एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी ईस्ट वीरेंद्र विज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कांस्टेबल तखत सिंह के रूप में हुई है, जो एक इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ERV) में तैनात था। उस पर भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम(anti-corruption act) की धारा 7 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

डीसीपी ने कहा कि आरोपी कांस्टेबल के कब्जे से एक लाख रुपये बरामद किए गए हैं। आगे की जांच जारी है। शिकायत के मुताबिक, सेक्टर-29 में किंगडम ऑफ ड्रीम्स के पास जब शिकायतकर्ता अपनी महिला मित्र के साथ कार में बैठा हुआ था, तभी रात 8.15 बजे खाकी वर्दी में एक व्यक्ति उनके और उनकी महिला मित्र के पास पहुंचा।

सेक्टर-9 निवासी शिकायतकर्ता ने कहा, "एक पुलिसकर्मी होने का दावा करते हुए उसने आरोप लगाया कि हम सार्वजनिक जगह पर अश्लील हरकत कर रहे हैं। उसने हमें थाने ले जाने की धमकी दी। इसके बाद उसने अपनी गाड़ी में बैठा लिया और हमें छोड़ने के लिए दो लाख रुपये की मांग की।"

शिकायत में कहा गया है, "हम दोनों ने अपने एटीएम कार्ड से एक लाख रुपये निकाले, जबकि 40,000 रुपये कार में रखे हुए थे। 1.40 लाख रुपये लेने के बाद वह भाग गया। हम अपने घर गए और गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई।"

शिकायत के बाद, व्यक्ति के खिलाफ सेक्टर 29 पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 384 (जबरन वसूली) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। डीसीपी विज ने कहा, "गिरफ्तार आरोपी कांस्टेबल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया गया।"

कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। इसमें एक व्यक्ति की जान तक चली गई थी। हुआ यूं था कि पीड़ित के परिवार ने दावा किया था कि अंकुश सिंह लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली चला रहा था, तभी इन पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे एक ट्रैक्टर एजेंसी के पास पकड़ लिया। पुलिस वाले वाहन को कोतवाली ले जाने का दबाव बनाने लगे। इसके बाद कांस्टेबल दानिश ट्रैक्टर चलाकर ले जाने लगे।अंकुश सिंह को बोनट पर बैठा दिया गया। इसी बीच कांस्टेबल ने उसे ट्रैक्टर से धक्का दे दिया। अंकुश सिंह ट्रैक्टर के नीचे आ गया और कुचल गया। 20 साल के इस युवक की मौत के मामले में सब-इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की FIR दर्ज किया गया। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़ें

गुरमीत राम रहीम को फिर मिली 40 दिन की पैरोल, दो शिष्याओं से रेप के मामले में काट रहा 20 साल जेल की सजा

हिसार में दो गुटों में गैंगवार, गैंगस्टर काला लुहार की गोली मारकर हत्या, साथी को भी लगी गोली

 

Share this article
click me!