हरियाणा में ईद के दिन 6 बच्चों की मौत, सरकारी छुट्टी होने के बाद भी बच्चों को बुलाया स्कूल

ईद के दिन हरियाणा के महेंद्रगढ़ से बड़े हादसे की खबर है। जहां स्कूल बस के पटलने से 6 बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ईद की सरकारी छुट्टी के बावजूद महेंद्रगढ़ के जीएल पब्लिक स्कूल आज खुला था। बच्चे स्कूल बस में सवार होकर स्कूल जा रहे थे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Apr 11, 2024 7:07 AM IST / Updated: Apr 11 2024, 12:55 PM IST

महेंद्रगढ़ , एक तरफ देशभर में ईद के त्यौहार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। दूसरी तरफ हरियाणा से आज के दिन बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां महेंद्रगढ़ में स्कूल बस के पलटने से 6 बच्चों की मौत हो गई। वहीं कई बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि यह एक्सीडेंट बस ड्राइवर की गलती से हुआ है, आरोपी शराब के नशे में गाड़ी को ड्राइव कर रहा था।

बस के ड्राइवर ने बच्चों को मार डाला

दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट महेंद्रगढ़ के कनीबा कस्बे के पास कनीना-दादरी सड़क मार्ग पर सुबह-सुबह हुआ। बताया जा रहा है कि बस में करीब 15 से 20 बच्चे सवार थे। स्थानीय लोगों ने कहा कि बस तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। जैसे ही वो कनीना कस्बे में पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बस का ड्राइवर शराब पीए हुए था। जो कि नशे में बस को चला रहा था। इसलिए वो बस को कंट्रोल नहीं कर पाया। या कहें तो बस ड्राइवर की वजह से ही बच्चों की मौत हुई है।

ईद के छुट्टी के दिन भी खुला था स्कूल

बच्चे स्कूल बस में सवार होकर स्कूल जा रहे थे। जैसे ही बस उन्हानी गांव पहुंची तो पलट गई। इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां 6 बच्चों की मौत की खबर है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस , प्रशासन और बच्चों के माता पिता भी घटना स्थल पर पहुंचे ।  पुलिस का कहना है कि उपचार प्राथमिकता है और उसके बाद पूरे मामले की जांच की जाएगी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस , प्रशासन और बच्चों के माता पिता भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं । पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं  घायल बच्चों को अस्पताल में एडमिट कर दिया गया है।

 

Share this article
click me!