
गुरुग्राम (हरियाणा)। गुरुग्राम में शनिवार को एक शॉपिंग मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर हड़कंप मच गया। खबर जब मॉल आए लोगों तक पहुंची तो सभी बाहर की तरफ भागने लगे। इसपर अधिकारियों और सुरक्षा गार्डों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए धीरे-धीरे पब्लिक को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस की टीम बम स्क्वायड और स्निफर डॉग के साथ मॉल पहुंच गई। इस दौरान सभी फ्लोर पर टीम बम को तलाश कर रही है। इससे पहले भी कई बार बम प्लांट करने की सूचनाएं मिली हैं लेकिन वह अफवाह थी। अफसरों का कहना है कि अराजक तत्व सिर्फ पैनिक क्रिएट करने के लिए ऐसी धमकी देते हैं।
ईमेल से भेजा गया धमकी भरा लेटर
गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने के लिए शनिवार को धमकी भरा ईमेल आया था। मॉल की ऑफिशियल साइट पर धमकी भरा ईमेल मिला तो स्टाफ और अधिकारियों के होश उड़ गए। वहीं डीएलएफ फेज 3 के थानाधिकारी का कहना है इस प्रकार के ईमेल पहले भी देश भर में तमाम बड़े मॉल को इस प्रकार के ईमेल भेजा गया है। बम स्क्वायड एक्प्लोसिव की तलाश कर रहा है। हांलाकि अभी तक किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई है।
पढ़ें बलिया में BJP विधायक समेत तीन को जान से मारने की धमकी, गांवों में चिपके पर्चे
पांच स्कूलों में भी ब्लास्ट की मिली थी धमकी
गुरुग्राम को मानो टारगेट किया जा रहा है। कुछ दिन पहले भी यहां पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हांलाकि उस समय भी सर्च अभियान में कुछ नहीं मिला था। इस प्रकार की अफवाह फैलाकर बेवजह दहशत का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। यही नहीं कई बार नेताओं और फिल्म स्टार्स को भी धमकी भरे मैसेज और ईमेल भेजे जा चुके हैं। वे भी कोरी अफवाह निकले।
ईमेल किसने भेजा जांच में जुटी टीम
मॉल में बम का ईमेल किस आईडी से आया है ये पता लगने की कोशिश की जा रही है। आईडे ओरिजनल है या फेक ये भी जांच की जाएगी। मेल कहां से और क्यों भेजा है इसकी भी जांच होगी। पुलिस के आईटीसेल को इस बारे में और जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए हैं।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।