हरियाणा के जींद में एक दिल दहलाने वाले हादसे में एक गर्भवती कार में जिंदा जल गई। हादसा नेशनल हाईवे 152-D पर हुआ, जब रिटज गाड़ी में अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि महिला को उतरने का मौका ही नहीं मिला।
जींद. हरियाणा के जींद में एक दिल दहलाने वाले हादसे में एक गर्भवती कार में जिंदा जल गई। हादसा नेशनल हाईवे 152-D पर हुआ, जब रिटज गाड़ी में अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि महिला को उतरने का मौका ही नहीं मिला। महिला का पूरा शरीर गाड़ी में ही जलकर खाक हो गया। पिछले एक महीने में यह दूसरा मामला(पहली तस्वीर में दिख रहा कपल) है। फरवरी में केरल में आग लगने से एक गर्भवती सहित उसका पति जिंदा जल गया था।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसे की खबर लगते ही पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गाड़ी में आग किस वजह से लगी, यह पता नहीं चला है। हालांकि कहा जा रहा है कि किसी अज्ञात ट्रक ने कार को कट मार दिया था। आशंका है कि इसी के बाद कार में आग लगी।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार(17 मार्च) की सुबह गांव सिवाहा निवासी जितेंद्र अपनी गर्भवती पत्नी सीमा (25) के साथ बालाजी के दर्शन करके वापस घर लौट रहे थे। नेशनल हाईवे 152-D पर कपल नारनौल से अपनी गाड़ी को हाईवे पर चढ़ाकर जींद की तरफ आ रहा था। सुबह करीब 6 बजे गाड़ी में सिवाहा और धड़ोली के बीच अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद जितेंद्र गाड़ी से कूद गया, लेकिन अगली सीट पर बैठी सीमा बाहर नहीं निकल सकी। उसका शरीर कार में ही जलकर खाक हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को वहां से एक दूसरी गाड़ी का टूटा बम्पर मिला है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि कहीं किसी वाहन की टक्कर के बाद तो कार में आग नहीं लगी।
पिछले महीने केरल के कन्नूर में कार में आग लगने से एक कपल की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया था। महिला गर्भवती थी और लेबर पेन(labour pain) होने पर हॉस्पिटल के लिए निकली थी। चलती कार में अचानक आग लगने से कार में सवार एक गर्भवती महिला और उसका पति जिंदा जल गए। यह हादसा 2 फरवरी को हुआ था। दिल दहलाने वाला यह हादसा जिला अस्पताल के नजदीक हुआ। मरने वाले कपल कुट्टीयाथुर करंबु के प्रजित (32) और उसकी पत्नी रीशा (26) हैं। पुलिस ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ, जब कपल कार से जांच के लिए कुट्टियट्टूर से जिला अस्पताल जा रहे थे। कार में 6 लोग बैठे थे। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल
यह भी पढ़ें