मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता...छात्रा के शिकायत करने की चेतावनी पर गंदे मैसेजे भेजने वाले मनचले लेक्चरर के बोल

एक मनचले लेक्चरर द्वारा एक छात्रा को गंदे मैसेज भेजने का मामला उजागर हुआ है। छात्रा के परिवार वालों ने पहले इसकी शिकायत स्कूल में की और बाद में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है। अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं

Contributor Asianet | Published : Feb 7, 2023 2:40 PM IST

चरखी दादरी: जिले के एक स्कूल में पढाने वाले एक मनचले लेक्चरर की करतूतें सामने आयी हैं। उसके द्वारा एक छात्रा को गंदे मैसेज भेजने का मामला उजागर हुआ है। छात्रा के परिवार वालों ने पहले इसकी शिकायत स्कूल में की और बाद में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है। शिक्षा और पुलिस विभाग के अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। फिलहाल, आरोपी लेक्चरर पर पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

हिंदी के लेक्चरर पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप

शहर की एक 15 वर्षीय लड़की कक्षा नौंवी की छात्रा है। उसी स्कूल के एक लेक्चरर पर छात्रा के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा है। परिजन सुबह लगभग 9 बजे टीचर की शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे थे और स्कूल के प्रिंसिपल को पूरी घटना से अवगत कराया। उसके बाद सिटी थाने पहुंचकर आरोपी टीचर के खिलाफ लिखित शिकायत दी।

प्रिंसिपल से शिकायत की बात पर दी धमकी

शिकायत के मुताबिक, स्कूल के हिंदी विषय का लेक्चरर छात्रा को अश्लील मैसेज करता है। उसने देर रात उसका फोन भी रिचार्ज कराया। टीचर, छात्रा को फोन दिलाने का लालच भी देता है। छात्रा की मॉं का कहना है कि उनकी बेटी ने लेक्चरर की बढ रही करतूतों पर उसकी शिकायत प्रिंसिपल से करने की भी बात कही थी। पर टीचर ने उसे धमकी दी कि उसका कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता।

टीचर की धमकी-घर वालों का ऐसा हाल करुंगा, तू सोच भी नहीं सकती

छात्रा की मॉं ने पुलिस में दी गयी कंप्लेन में कहा है कि जब उनकी बेटी ने टीचर से उसकी शिकायत अपने परिवार वालों से करने की बात कही तो टीचर ने एक बार ​फिर छात्रा को धमकाया और कहा कि तेरे घर वालों का ऐसा हाल करुंगा कि तू सोच भी नहीं सकती। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अब टीचर लगे इन गंभीर आरोपों की जांच शुरु कर दी है।

पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

बहरहाल, पूरे दिन यह मामला चर्चा में रहा। शिक्षा और पुलिस विभाग के अधिकारी इस मामले के बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वह इस मामले को लीक नहीं करना चाहते हैं। पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण में पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share this article
click me!